अपराधों को मिटाने में महिलाओं की अहम भूमिका

ठाणे । ठाणे शहर के लोकमान्य नगर परिसर में अपराधों के सफाए के लिए पुलिस , ठाणे मनपा और वन विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय महिलाओं और नागरिकों का समुपदेशन किया , इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि महिलाओं की अहमियत किसी भी स्तर पर पुरुषों से कम नहीं है , अपराधों के उन्मूलन में महिला शक्ति अपना कारगर योगदान दे सकती हैं , यदि महिलाओं ने चाह लिया तो लोकमान्य नगर परिसर में अपराधिक प्रवृत्ति दादागिरी और गुंडागिरी पर विराम लग सकता है।

विदित हो कि ठाणे महानगरपालिका के प्रभाग क्रमांक 6 के वरिष्ठ नगरसेवक और पूर्व विरोधी पक्ष नेता हनुमंत जगदाले की अध्यक्षता में नगरसेवक दिगंबर ठाकुर द्वारा नागरिकों के  लिए समुपदेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था , इस कार्यक्रम में पुरुषों के साथ ही महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में शिरकत की , इसी अवसर पर अधिकारियों ने महिलाओं को अधिक से अधिक सामाजिक योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया , साथ ही कहा कि महिलाओं के सहयोग के बिना किसी भी लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सकता है , समुपदेशन कार्यक्रम में ठाणे मनपा की महिला,बालकल्याण समिति सभापति और नगरसेविकाआ राधाबाई जाधवर, नगरसेविका वनिता घोगरे, पूर्व परिवहन सदस्य- संतोष पाटील , पूर्व नगरसेवक संभाजी पंडित, महिला शहर उपाध्यक्ष-सौ.रोहिणी निंबाळकर,ब्लॉक अध्यक्ष- सुधाकर नाईक,युवा सहकारी-संदिप घोगरे, .प्रशांत(राजा)जाधवर,व्यापारी संघटना अध्यक्ष-.नारायण शिंदे, दिव्यांग-अपंग ह्यूमन राईट्स असोसिएशन अध्यक्ष भरत जाधव आदि शामिल हुए ।

लोकमान्यनगर,पाडा नं – ४ , ठामपा,बालवाडी-समाजमंदिर स्थित स्वर्गीय रामचंद्र जनार्दन ठाकूर सभागृह में अपराधों को रोकने हेतु समुपदेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया , विनय राठोड  (पुलिस उपायुक्त,परिमंडळ-५), श्निलेश सोनावणे  (सहायक पुलिस  आयुक्त-वर्तकनगर विभाग), .सदाशिव निकम साहेब (वरीष्ठ पुलिस निरीक्षक-वर्तकनगर पुलिस ठाणे.),.विजयकुमार जाधव -सहाय्यक आयुक्त, लोकमान्य-सावरकरनगर प्रभाग समिति),.संजय साबळे मेजर (वन अधिकारी-येऊर आदि अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों का मार्गदर्शन किया, साथ ही उन्हें टिप्स दिए गए कि अपराधों पर किस तरह काबू पाया जाना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *