एसपी क्राइम अपराध विवेचको के साथ की बैठक दीया आवश्यक दिशा निर्देश

गोरखपुर | पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक अपराध डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह अपराध विवेचकों के साथ गुमशुदा / व्यपहरण / अपहरण इत्यादि के संबंध में पुलिस अधीक्षक अपराध विवेचकों के साथ बैठक करते हुए सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गुमशुदा बच्चों को जल्द से जल्द बरामद किया जाए , जिससे नन्हे – मुन्ने बच्चों को उनके परिजनों को सौंपा जाए |

एस.पी. क्राइम ने कहा कि विवेचको का एक कार्य योजना बनाए , गुमशुदा की व्यापक प्रचार – प्रसार के बारे में भी बताया गया उनकी बरामदगी हेतु एक अभियान चलाने के लिए भी बताया गया , बच्चों के अपहरण के कारणों यथा फिरौती भीख मांगना , जेब कटवाने के लिए , बाल श्रमिक के रूप में , यौन शोषण अंग प्रत्यारोपण एवं अनैतिक व्यापार शादी विवाह इत्यादि कारण बताया गया , साथ ही साथ जे.जे. एक्ट एवं पास्को एक्ट के प्रावधानों को भी विस्तार से बताया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *