ओबीसी समाज के साथ राजनीतिक दुश्मनी

ठाणे | ओबीसी आरक्षण को लेकर जो कुछ भी हुआ है इसके लिए पूरी तरह महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार जिम्मेदार है लेकिन इसको लेकर भाजपा चुप नहीं बैठने वाली है महाविकास आघाडी सरकार ने ओबीसी समाज के साथ जो अत्याचार किया है उसका हिसाब यह समाज अवश्य लेगा इन बातों का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व सी.एम. और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने ठाणे में आयोजित ओबीसी जागरण अभियान के दौरान ठाणे कोकण विभागीय मेलावा में कहा कि महाराष्ट्र की सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए हर संभव केंद्र सरकार को टारगेट कर रही है जो सरासर गलत है विदित हो कि ठाणे के टिप टॉप प्लाजा में ठाणे कोकण विभागीय ओबीसी जागरण अभियान मेलावा का आयोजन किया गया , इसी कार्यक्रम के दौरान फडणवीस बोल रहे थे |

ओबीसी जागरण अभियान कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल , पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर , पूर्व मंत्री राम शिंदे , डॉ. संजय कुटे , किसान कठौर , ठाणे शहर जिला भाजपा अध्यक्ष निरंजन डावखरे , प्रशांत ठाकुर , गणपतशेठ गायकवाड़ , कुमार अयालानी , नरेंद्र पवार , संजय केलकर , योगेश तिलेकर , ठाणे भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष सचिन केदारी के साथ ही और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे , महा विकास आघाडी सरकार के शासनकाल में ओबीसी समाज पर हुए राजनीतिक अत्याचार के लिए पूरी तरह राज्य की महा विकास आघाडी सरकार जिम्मेवार है ओबीसी  समाज के साथ जो कुछ भी हुआ वह इसी सरकार की देन है इस पाप से महा विकास आघाडी सरकार मुक्त नहीं हो पाएगी , उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी , इन बातों का जिक्र करते हुए पूर्व सी.एम. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जल्द ही वह समय आ रहा है जब ओबीसी समाज महा विकास आघाडी सरकार के हर जुल्म का हिसाब लेगा , इस सरकार की उदासीनता से ओबीसी समाज को आरक्षण के लाभ से वंचित होना पड़ा है ओबीसी समाज का आरक्षण पूरे देश में समाप्त नहीं हुआ है बल्कि यह केवल महाराष्ट्र में ही हुआ है जो निश्चित तौर पर चिंता का विषय है आगे उन्होंने कहा कि जनगणना डाटा से आरक्षण का कोई लेना देना नहीं है आरक्षण के लिए अनुभवजन्य डेटा की आवश्यकता होती है और इसे केवल राज्य सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग से प्राप्त किया जा सकता है इसके बाद भी महाराष्ट्र की सरकार बेवजह इस प्रकरण में केंद्र सरकार को लपेट रही है लेकिन इसके बाद भी वह इसमें सफल नहीं हो पाई , आज ओबीसी समाज इस सच्चाई को बहुत करीब से महसूस कर रहे हैं और यह मेलावा इस बात का सूचक है कि ओबीसी समाज महा विकास आघाडी सरकार को किसी भी कीमत पर माफ नहीं करेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *