कोरोना टीकाकरण के खिलाफ कांग्रेस का धरना

ठाणे | कोरोना टीकाकरण को लेकर ठाणे मनपा में सत्तासीन शिवसेना राजनीतिकरण कर रही है जिसको लेकर महापौर के कक्ष में भी विवाद हुआ था इसी क्रम में ठाणे कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण की अगुवाई में कोरोना टीकाकरण में चल रही राजनीतिकरण के खिलाफ ठाणे मनपा मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन और विरोध आंदोलन कांग्रेसियों  ने किया , विदित हो कि 2 दिन पहले शिवसेना और एन.सी.पी. नगरसेवकों के बीच कोरोना टीकाकरण को लेकर महापौर कक्ष में ही वाद विवाद हुआ था इसके बाद कांग्रेस ने भी सत्ताधारी शिवसेना के खिलाफ मोर्चा खोला साथ ही आरोप लगाया कि कोरोना टीकाकरण का श्रेय लेने में शिवसेना मशगूल है वह निजी वाहवाही लूट रही है जिसे राजनीतिक स्तर पर स्वीकार नहीं किया जा सकता ऐसे आरोप लगाते हुए ठाणे शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण ने लगाए और ठाणे मनपा मुख्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही धरना भी दिया |

विरोध आंदोलन में महासचिव सचिन शिंदे , प्रदेश सदस्य सुखदेव घोलप , शैलेश शिंदे , महेंद्र म्हात्रे , भालचंद्र महाडिक , प्रवक्ता रमेश इंदिसे , युवक अध्यक्ष आशिष गिरी , रूशिकेश तायडे , क्षगजेंद्र तोमर , नाना कदम , राहुल पिंगळे , प्रसाद पाटील , हिन्दुराव गळवे , पप्पू सिंग , शितल आहेर , एड. दरम्यान सिंग , दयानंद ऐगडे , जावेद शेख , मिनाक्षी थोरात , रिना गजरा , हेमांगी चोरगे , स्वप्नील कोळी , निलेश अहिरे , डाॅ. जयेश परमार , गिरीश कोळी , संजय दंडाले , संजय घाग , संतोष जोशी , गोपाल सांवत , जानबा पाटील , अरूण राजगुर , मनोज पांडे आदी पदाधिकारी शामिल थे , इस अवसर पर बोलते हुए विक्रांत चव्हाण ने कहा कि कोरोना टीका करण अभियान पूरी तरह सरकार का मामला है लेकिन ठाणे शहर में सत्तासीन शिवसेना टीकाकरण का सारा श्रेय लेने का प्रयास कर रही है जनता में यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि शिवसेना ही कोरोना टीकाकरण अभियान संचालित कर रही है इसका जोरदार विरोध करते हुए चव्हाण ने कहा कि इस तरह की राजनीतिक हरकत कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी बाद में कांग्रेसी शिष्टमंडल ने ठाणे मनपा उपायुक्त मनीष जोशी से मुलाकात कर उन्हें लिखित ज्ञापन दिया साथ ही चव्हाण ने यह भी धमकी दी है कि यदि शिवसेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आई तो कांग्रेस ठाणे मनपा आयुक्त के बंगले के समक्ष भी विरोध आंदोलन करने को विवश होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *