खत्री इमारत दुर्घटना अधिकारी की है देन

ठाणे | ठाणे के राबोड़ी में खत्री इमारत की दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक 10 साल का बच्चा भी बुरी तरह से घायल हुआ , इस दुर्घटना के लिए ठाणे कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण ने ठाणे मनपा के तत्कालीन अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है जो उस समय सेवा में थे तथा उनके सामने ही इस अवैध इमारत का निर्माण किया गया था , चव्हाण का कहना है कि दो – चार दिन के बाद तो यह मामला ठंडा हो जाएगा लेकिन इसी तरह के हादसों का सिलसिला ठाणे शहर में आगे भी जारी रहेगा , इस की 100% संभावना है पहले भी ऐसा होता रहा है और आगे भी निश्चित तौर पर ऐसा होगा |

कांग्रेस अध्यक्ष चव्हाण का कहना है कि अब भी ठाणे शहर में खत्री इमारत जैसी धोखादायक दर्जनों इमारते हैं लेकिन प्रशासन उसे खाली नहीं करवा पा रहा है प्रशासनिक उदासीनता के कारण ही ऐसी यमराज इमारतों में लोग रह रहे हैं सिर्फ नोटिस या सूचना दे देने से ठाणे मनपा प्रशासन का दायित्व समाप्त नहीं हो जाता है उन्हें संभावित जनहानि को रोकने के लिए भी प्रयास करना चाहिए था लेकिन ठाणे शहर में ऐसा नहीं हो पा रहा है उन्होंने मांग की है कि खत्री इमारत के निर्माण के समय ठाणे मनपा प्रशासन की सेवा में जो भी अधिकारी थे तथा जिनके कार्य क्षेत्र में इस अवैध इमारत का निर्माण किया गया , ऐसे पूर्व अधिकारी की खोज कर उसके खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज कराए जाने चाहिए , उनका कहना है कि अधिकारियों की उपस्थिति के बाद भी खत्री इमारत जैसी अवैध इमारतें बन कर तैयार हो गई लेकिन उसके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई , इससे साफ जाहिर हो रहा है कि ऐसी घटनाओं के लिए प्रत्यक्ष तौर पर ठाणे मनपा प्रशासन में सेवारत अधिकारी ही निश्चित तौर पर जिम्मेदार हैं चव्हाण ने ऐसे अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज कराने की मांग ठाणे मनपा प्रशासन से की है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *