गायत्री ज्ञान मंदिर उद्घाटन व दीपावली स्नेह सम्मेलन

ठाणे | ठाणे शहर स्थित भवानी चेंबर चरई में गायत्री ज्ञान मंदिर व आरोग्य केंद्र का विधिविधान से शुभारंभ किया गया , इस केंद्र में पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के द्वारा रचित सद साहित्य की हिंदी , मराठी , इंग्लिश और गुजराती में पुस्तकें मिलेंगी , साथ ही शांतिकुंज , हरिद्वार द्वारा बनाई गई सभी आयुर्वेदिक दवाइयां व दैनिक पूजा सामग्री और हवन सामग्री उपलब्ध रहेगी , शारिरीक निवारण के लिए नि:शुल्क चिकित्सालय गायत्री परिवार के डॉक्टर्स द्वारा यहां से चलाया जाएगा , साथ ही गायत्री परिवार का शहर में यह अनोखा प्रोजेक्ट है |

आपको बता दे कि गायत्री और यज्ञ देव संस्कृति के मेरुदंड कहे गए हैं यज्ञ एक वैदिक कालीन चिकित्सा पद्धति भी है जिसमें रोग विशेष जड़ी – बूटियों को यज्ञाग्नि में अर्पित किया जाता है, जिससे सूक्ष्मीकृत यज्ञधूम्र उत्पन्न होता है इस यज्ञधूम्र में कई औषधीय घटक होते हैं जिसको सांस के द्वारा ग्रहण करने पर चिकित्सीय लाभ होता है साथ ही भारतीय तत्ववेत्ताओं एवं ऋषि – मुनियों द्वारा विकसित आध्यात्मिक पद्धति द्वारा मनुष्य को समय – समय पर आध्यात्मिक उपचार द्वारा सुसंस्कृत बनाने की प्रक्रिया भी संस्कारों के रूप में कराई जाती रही है जैसे गर्भस्थ शिशु के पहले वाले कुसंस्कारों के निवारण तथा सुसंस्कारों के समुचित विकास के लिए गर्भिणी के तीसरे माह में किया जाने वाला आध्यात्मिक उपचार पुंसवान संस्कार कहलाता है इसी तरह नामकरण , अन्नप्राशन , मुंडन , विध्यारम्भ , यज्ञोपवीत , विवाह , वानप्रस्थ , अन्त्येष्टि , मरणोत्तर , जन्मदिवस इत्यादि हैं गायत्री ज्ञान मंदिर के माध्यम से गायत्री यज्ञ और विविध संस्कारों को संपन्न करने की व्यवस्था सभी नगरवासियों के लिए सुलभ उपलब्ध हो पाएगी तथा ज्ञान मंदिर के उदघाटन के पश्चात ज्ञानदेव सेवा मंडल हॉल में गायत्री परिवार परिजनों द्वारा दीपावली स्नेह मिलन भी आयोजित किया गया , इस कार्यक्रम में विशेष उद्बोधन शांतिकुंज प्रतिनिधि गौरीशंकर सैनी के मुखारविंद से शुरू हुआ , उन्होंने बताया कि आत्मीयता और आत्म परिष्कार के सूत्र है साथ ही गायत्री परिवार मुंबई के प्रमुख मनुभई पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए , इस अवसर पर मुंबई में होने वाले अश्वमेध यज्ञ की भी चर्चा की गयी , सद साहित्य की स्थापना घर घर कराकर समाज की श्रद्धा को बढ़ाना और विचारों की शुद्धता के लिए सभी लोग संकल्पित हुए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *