ग्रामीण पुलिस वाहन का किया गया लोकार्पण

ठाणे | ठाणे ग्रामीण पुलिस सीमा के अंतर्गत अपराधों को कम करने के लिए उन्हें नए वाहन उपलब्ध कराए गए हैं इन वाहनों में चार पहिए और दो पहिए वाहन शामिल हैं आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में ठाणे जिले के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों ग्रामीण पुलिस के वाहनों का लोकार्पण किया गया , इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए शिंदे ने कहा कि ग्रामीण पुलिस को उपयुक्त संसाधनों की उपलब्धता के बाद अपराधों को नियंत्रित करने में सहायता होगी , जिला योजना समिति के कोष से 18 चौपहिया एवं 31 दुपहिया वाहन ग्रामीण पुलिस को वितरित किये गये , उनका उद्घाटन पुलिस परेड ग्राउंड में हुआ इसी अवसर पर शिंदे बोल रहे थे तथा इस अवसर पर केंद्रीय पंचायत राज राज्य मंत्री कपिल पाटिल , सांसद राजन विचारे , विधायक रवींद्र फाटक , ठाणे जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा पाटिल , जिला कलेक्टर राजेश नार्वेकर , विशेष पुलिस उप महानिरीक्षक संजय मोहिते , जिला पुलिस अधीक्षक विक्रम देशमाने उपस्थित थे |

शिंदे ने कहा कि पुलिस आम आदमी की जान बचाने अपनी जान को जोखिम में डालकर उसकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है त्योहारों पर वे अपने परिवारों से दूर आम नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते है जबकि कर्तव्य परायण पुलिस की समस्याओं को समझते हुए उनका समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है इसके तहत जिला योजना समिति के माध्यम से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई गई , ठाणे जिला भौगोलिक रूप से बड़ा है और ग्रामीण पुलिस बल को वाहनों की जरूरत है आज ये वाहन विजयादशमी पर्व की पृष्ठभूमि में पुलिस बल में शामिल हो रहे हैं इसलिए इसका इस्तेमाल अपराधों को सुलझाने और गश्त बढ़ाने के लिए किया जाएगा , इसका जिक्र शिंदे ने किया एवं पुलिस बल को सक्षम बनाने हेतु जिला योजना समिति के माध्यम से धनराशि उपलब्ध कराते हुए पुलिस को वाहन एवं सी.सी.टी.वी. कैमरे उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है पुलिस को अपराध दर को कम करने का प्रयास करना चाहिए , आम नागरिकों के साथ विनम्र व्यवहार किया जाना चाहिए जब वे थाने में शिकायत दर्ज कराने आते हैं थाने में अतिथि कक्ष बनाया जाए ऐसी बात शिंदे ने कही , केंद्रीय राज्य मंत्री पाटिल ने ग्रामीण पुलिस से अपील की कि वह वाहनों की मदद से अपराध पर लगाम लगाने के प्रयास करें और कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पुलिस अधीक्षक देशमाने ने कहा कि ठाणे ग्रामीण पुलिस को राज्य सरकार से सात चार पहिया वाहन पहले ही मिल चुके हैं और आज इसमें 18 चार पहिया और 31 दोपहिया वाहन शामिल हो गए हैं उन्होंने कहा कि ये वाहन ग्रामीण पुलिस आयुक्तालय की सीमा के भीतर 11 पुलिस थानों में उपलब्ध होंगे , जिनमें से प्रत्येक में दो चार पहिया और दो से तीन दोपहिया वाहन होंगे , शिंदे केंद्रीय राज्य मंत्री पाटिल और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने वाहनों को हरी झंडी दिखाई इस दौरान वाहनों की आवाजाही हुई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *