टाइगर जिंदा है के इस एक्टर के लिए सलमान के शेफ बनाते थे बिरयानी

दिल्ली |      बॉलीवुड एक्टर सलमान खान शूटिंग के दौरान अपने को-स्टार्स का खास ध्यान रखते हैं कुछ ऐसा ही उन्होंने फिल्म टाइगर जिंदा है में को-स्टार रहे सरताज कक्कड़ के साथ किया और वह सरताज के खाने – पीने का विशेष ख्याल रखा करते थे एवं यहां तक कि उनके लिए वह अपने पर्सनल शेफ से खाना बनवाते थे , फिल्म टाइगर जिंदा है में सरताज ने सलमान खान और कटरीना कैफ के बेटे का रोल निभाया था एवं सरताज कक्कड़ ने टाइगर जिंदा है में सलमान के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है सरताज ने एक मीडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान बताया कि शूट के आखिरी दिन पार्टी रखी गई थी जिसमें सभी डांस कर रहे थे , यह मेरा अब तक बहुत अच्छा अनुभव था , हम ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग कर थे तो वहां पर हमें खाने के लिए इंडियन फूड नहीं मिलता था एक बार सलमान सर ने मुझसे पूछा कि मैंने क्या खाया ? मैंने बताया कि ये खाया है उन्होंने पूछा इंडियन खाना नहीं मिला ना ? मैंने कहा नहीं मिला |

जिसके बाद सरताज ने आगे बताया कि सलमान सर ने अपने पर्सनल शेफ को कहा कि वह हम दोनों के लिए बिरयानी बनाए , बिरयानी तैयार होने के बाद सलमान के शेफ ने मुझे कॉल किया और खाने पर बुलाया और यह सब देखकर सरताज की मां सरप्राइज हो गई कि सलमान उनके बेटे का कितना ख्याल रख रहे हैं शूटिंग के दौरान सरताज के साथ उनकी मां भी सेट पर मौजूद रहती थीं तथा सरताज ने बताया कि उन्होंने भेड़ियों से लड़ने की ट्रेनिंग ली थी जो फिल्म के चर्चित सीन्स में से एक था और उन्होंने कहा कि मैं यह जानकर बहुत एक्साइटेड था कि हमें भेड़ियों के साथ शूट करना है मैंने पहले सोचा कि हसकी डॉग्स का इस्तेमाल किया जाएगा क्योंकि वह भेड़ियों की तरह ही दिखते हैं लेकिन फिर पता चला कि शूटिंग में असली भेड़ियों का इस्तेमाल होगा , उनकी हाइट लगभग हमारे जितनी ही होती है एक्शन सीन के दौरान कुछ भेड़िए फ्रेंडली थे तो कुछ वायलेंट थे एवं आपको बता दें कि टाइगर जिंदा है साल 2017 में रिलीज हुई थी , बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई तथा फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था , फिल्म को खूबसूरत लोकेशंस में शूट किया था , मूवी में सलमान और कटरीना शानदार एक्शन सीन्स करते हुए नजर आए थे , यह फिल्म एक था टाइगर का सीक्वल था       |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *