डेविड मेंडोंसा ने बनाया एक अनूठा रिकॉर्ड

गोरखपुर | रिकॉर्ड तो कईयों ने बनाया होगा अलग-अलग क्षेत्र में लेकिन डेविड का रिकॉर्ड अपने आप में अनूठा है, रिकॉर्ड बनाने व टूटने की कहानियां हम अक्सर सुनते रहते हैं लेकिन एक ऐसा भी रिकॉर्ड है जिसको बनाना तो दूर लोग सोचकर ही डर जाते हैं वह रिकॉर्ड है सबसे अधिक रक्तदान करने का आपको बता दें कि डेविड भारत के तीसरे नंबर के रक्तदाता बन चुके हैं इनके इस अनूठी पहल से नौजवान खूब प्रेरित हो रहे हैं डेविड कहते हैं कि बचपन से ही उन्हें कुछ अलग करने की इच्छा थी यह इच्छा उनके लक्ष्य में तब तब्दील हुई जब एक गरीब मरीज को ब्लड की जरूरत पड़ी और उसके पास खून देने वाला कोई नहीं था उस समय उन्होंने रक्तदान करके उस मरीज की जान बचाई फिर क्या था उसी दिन से उन्होंने यह निश्चय किया कि वह रक्तदान करके विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे मौजूदा समय में डेविड 366 बार रक्तदान कर चुके हैं वह अपने लक्ष्य को तैयार कर चुके हैं की आने वाले समय में वह ग्यारह हजार बार से अधिक बार रक्तदान करके विश्व रिकॉर्ड कायम करेंगे |

आपको बता दे कि डेविड पेशे से वैज्ञानिक है व सेनेटरी पैड बनाने वाली कंपनी जिसका नाम नाइन है उसमे डेविड कार्यरत है जे जे वी न्यूज़ से बात करते हुए डेविड ने कहा कि उनका लक्ष्य ये है कि कोई भी मरीज खून या प्लाज्मा की कमी के कारण न मरे , डेविड मूलतः रहने वाले मुंबई के हैं लेकिन वह कई अन्य शहर जाके रक्तदान कर चुके हैं जैसे मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश , दिल्ली , चेन्नई जैसे अन्य शहरों में वह रक्तदान कर उन्होंने अपना योगदान दिया है जहां रक्तदान करने के लिए आज भी युवाओं का एक बड़ा वर्ग हिचकता है वही डेविड हर हफ्ते अस्पतालों में एस.डी.पी. (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) देने पहुंच जाते हैं डेविड अब तक 366 बार एस.डी.पी. डोनेट कर चुके हैं तथा 2018 में डेविड ने तीन रिकॉर्ड बनाएं जिसमें से 55 घंटे में दो बार डोनेशन करने का है दूसरा रिकॉर्ड केवल 1 महीने में 7 बार डोनेट करने का है तीसरा रिकॉर्ड 1 साल में 55 बार डोनेट कर रिकार्ड अपने नाम किया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *