दिल्ली में खराब हुई हवा

दिल्ली |       दिल्ली में दिवाली की रात से पटाखे फूटने और आतिशबाजी से पहले ही वायु प्रदूषण का असर दिखना शुरू हो गया , गुरुवार सुबह से ही आसमान में धुंध छा गई और दिल्ली में हवा का स्तर खराब होकर 363 AQI पर पहुंच गया एवं मौसम और प्रदूषण का हाल बताने वाली संस्था सफर के मुताबिक 2019 के मुकाबले इस बार दिल्ली के लोगों ने आधी मात्रा में भी आतिशबाजी की तो राजधानी में वायु प्रदूषण से हालात खराब होना तय है |

बता दे कि 4 नवंबर की सुबह से ही दिल्ली में वायु प्रदूषण का असर दिखना शुरू हो गया , गुरुवार को हवाओं का रुख बदल गया और पराली का धुआं दिल्ली पहुंचने लगा और आपको बता दे कि सफर के मुताबिक दिल्ली और NCR क्षेत्र में आतिशबाजी न होने पर भी 4 से 6 नवंबर तक AQI 370 के आसपास रह सकता है वहीं PM 2.5 का स्तर बेहद खराब श्रेणी में रहने की उम्मीद है एवं पराली का धुआं भी परेशानी का सबब बनता जा रहा है 6 नवंबर तक इसके और बढ़ने की आशंका है सफर ने पहले ही अनुमान लगाया गया था कि 4 से 6 नवंबर तक दिवाली के पटाखों के प्रदूषण के अलावा पराली का प्रदूषण भी 20 से 38 प्रतिशत तक असर दिखा सकता है       |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *