पांच सालों में मढवी नहीं बुझा पाए दिवा की प्यास

ठाणे | गत 5 सालों के दौरान ठाणे के पूर्व उपमहापौर और दिवा के वरिष्ठ नगरसेवक रमाकांत मढवी स्थानीय नागरिकों की प्यास नहीं बुझा पाए , इस तरह के सनसनीखेज आरोप लगाते हुए भाजपा नेता रोहिदास मुंडे ने कहा कि सत्ताधारी होने के बावजूद भी इस समस्या का समाधान नहीं कर पाना उनके निजी इच्छाशक्ति की कमी को दर्शा रहा है और आरोप लगाए गए हैं कि दिवा में इस समय लोगों को जहां पीने का पानी नहीं मिल रहा है तो वही ठाणे मनपा प्रशासन और सत्ताधारी पक्ष के लोग पानी की पाइप लाइन को तोड़ने में लगे हैं उनकी प्राथमिकता लोगों को प्यास बुझाने की नहीं प्यासा रखने की है |

ऐसे गंभीर आरोप लगाते हुए रोहिदास मुंडे का कहना है कि यह सत्ता पक्ष का दिवा के लोगों के साथ जालसाजी के समान है इस समय सत्ताधारी दल के लोग स्थानीय नागरिकों के साथ दलगत दुश्मनी निकाल रहे हैं जहां सत्ताधारी दल से जुड़े लोगों के पाइपलाइन को सुरक्षित रखा जा रहा है तो वही अन्य दलों से जुड़े लोगों व समर्थकों के पाइप लाइनों को तोड़ा और काटा जा रहा है इस मामले में ठाणे मनपा प्रशासन के स्थानीय पदाधिकारी सत्ताधारी दल से जुड़े लोगों को मदद कर रहे हैं रोहिदास मुंडे ने ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा से आग्रह किया है कि वह इस मामले को काफी गंभीरता से लें अन्यथा दिवा के लोगों में पानी को लेकर गुस्सा सड़कों पर भी उतर सकता है मुंडे का आरोप है कि गत ठाणे मनपा चुनाव में पूर्व उपमहापौर रमाकांत मढवी ने स्थानीय नागरिकों को आश्वस्त किया था कि उनकी पानी की समस्या का स्थाई निदान हो जाएगा लेकिन 5 साल गुजर गए , पानी की समस्या पहले से भी बदतर हो गई है इस पूरी स्थिति के लिए मढवी जिम्मेदार हैं उन्होंने कहा कि मढवी ने आश्वासन के बाद भी जनहित का यह काम नहीं किया , जिस कारण आज दिवा के लोग पानी के लिए दर – दर की ठोकरें खा रहे हैं सारा कुछ मढवी की देन है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *