महंगाई के खिलाफ बी.आर.एस.पी. का शंखनाद

ठाणे | देश में पेट्रोल , डीजल , घरेलू गैस के साथ ही अन्य उपभोक्ता सामग्रियों की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि राष्ट्रीय स्तर पर चिंता का विषय है महंगाई के खिलाफ आखिरकार बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी यानी बी.आर.एस.पी. द्वारा ठाणे जिला अधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया , इस विरोध प्रदर्शन में बी.आर.एस.पी. की ठाणे जिले की सभी इकाई के पदाधिकारियों ने भाग लिया , बी.आर.एस.पी. के ठाणे जिला अध्यक्ष ललित हुमने के नेतृत्व में यह विरोध आंदोलन किया गया |

हुमने का कहना था कि महंगाई मध्यम वर्गीय और उससे नीचे के तबके को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है इसके साथ ही पेट्रोल व डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि के कारण हर उपभोक्ता सामग्रियों की कीमत में भी चढ़ाव देखा जा रहा है जिससे सामान्य जन परेशान हैं लेकिन दुख की बात है कि केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार इस कमरतोड़ महंगाई को गंभीरता से नहीं ले रही है महंगाई के खिलाफ किए गए आंदोलन को लेकर जानकारी देते हुए बी.आर.एस.पी. के नवी मुंबई शहर अध्यक्ष एड. नवीन प्रतापे ने बताया कि इस विरोध आंदोलन में ठाणे जिले के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए , विरोध प्रदर्शन के बाद ठाणे जिला प्रशासन को निवेदन भी दिया गया |

इस विरोध आंदोलन में बी.आर.एस.पी. के ठाणे जिला अध्यक्ष ललित हुमने के साथ ही ठाणे जिले के प्रभारी चंद्रभान आजाद , जयंत कीर्तने , महासचिव प्रभाकर जाधव , नवी मुंबई अध्यक्ष अँड. नवीन प्रतापे , अँड. सचिन कांबळे , युवा अध्यक्ष सचिन मगर , उल्हासनगर अध्यक्ष हरेश ब्राह्मणे , जनता दल के सहयोगी धनाजी सुरोषे , वरीष्ठ नेते हेमंत तायडे , कल्याण पूर्व अध्यक्ष राजेश गायकवाड , उपाध्यक्ष विकास बनसोडे , प्रभारी सतीश चाहांदे , दुशंत रोकडे आदि के साथ ही अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल हुए , केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई , नवीन प्रतापे ने बताया कि विरोध आंदोलन का शांतिपूर्वक समापन हो गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *