मुफ्त मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन

ठाणे | शिवसेना के उपनेता रहे स्वर्गीय अनंत तरे की जयंती पर मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है इस मेडिकल कैंप में आने वाले रोगियों की फ्री में जांच – पड़ताल होगी और साथ ही उन्हें दवाइयां भी दी जाएगी , कैंप में कई तरह के रोगों से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर भी उपलब्ध रहेंगे और इस मेडिकल कैंप का आयोजन आज यानी शनिवार को होने जा रहा है स्वर्गीय तरे के जनसंपर्क कार्यालय के समीपस्थ देवी मंडप , आनंद पार्क में यह मेडिकल कैंप आयोजित हो रहा है इस मेडिकल कैंप का आयोजन पूर्व नगरसेवक संजय तरे , पूर्व नगरसेविका महेश्वरी तरे , जयेश अनंत तरे और पायलट विशाल तरे द्वारा किया जा रहा है इस संदर्भ में जानकारी देते हुए संजय तरे ने बताया कि फ्री मेडिकल कैंप के आयोजन में वीर बजरंग मित्र मंडल , साईं सेवा मित्र मंडल , नवतरुण मित्र मंडल के साथ ही आजाद नगर , आनंद पार्क , श्रीरंग , वृंदावन , गोकुल नगर , राबोड़ी और खोपट शिवसेना शाखा का भी सहयोग है जबकि मेडिकल कैंप का उद्घाटन सवेरे 10:30 बजे हेमलता अनंत तरे के हाथों किया जाएगा |

यह मेडिकल कैंप सवेरे 10:30 बजे शुरू होगा और उसका समापन दोपहर 2:30 बजे होगा , स्थानीय नागरिकों से तरे परिवार ने आग्रह किया है कि नागरिक इस अवसर का लाभ उठाएं तथा विभिन्न रोगों से मुक्ति पाएं , मेडिकल कैंप में डॉ. प्राजक्ता तरे , डॉ. जस्मिन अवधूत राजके , डॉ. आकांक्षा तरे , डॉ. दक्षता तरे , आकांक्षा तरे आदि जो विभिन्न रोगों की विशेषज्ञ डॉक्टर हैं वे रोगियों की जांच पड़ताल करेंगी इसके साथ ही अन्य कई नामी – गिरामी चिकित्सक इस मेडिकल कैंप में रोगियों को देखेंगे , बताया गया है कि इस मेडिकल कैंप में मधुमेह , मूल व्याधि , संधिवात , किडनी रोग , एलर्जी , बंधत्व , साइटिका , महिला और बच्चों से संबंधित रोगों का उपचार करने के साथ ही दवाएं दी जाएंगी , शिविर में कई तरह के रोगों का भी इलाज किया जाएगा , इतना ही नहीं त्वचा , बाल और नख से संबंधित रोगों का भी उपचार होगा , तरे परिवार ने एक बार फिर आग्रह किया है कि अधिक से अधिक स्थानीय लोग इस मेगा मेडिकल कैंप में आकर अपना इलाज फ्री में करवाएं तथा डॉक्टरों की सलाह लें ताकि उन्हें उक्त रोगों से मुक्ति मिल सके |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *