लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ कानून लाने का काम भाजपा सरकार करेगी

गुवाहाटी |         असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के लिए गृह मंत्री अमित शाह कामरूप और मोरीगांव पहुंचे और उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में ढेर सारी बाते हैं मगर सबसे बड़ी बात लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ कानून लाने का काम भाजपा सरकार करेगी और हम अपने वादे से पीछे नहीं हटेंगे आपको बता दे कि यहां अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि राहुल गांधी का कहना है कि बदरुद्दीन अजमल असम की पहचान है एवं असम की पहचान शंकर देव और माधव देव है वीर सेनापति लाचित बोरफूकन है तथा कांग्रेस कितनी भी जोर लगा ले हम बदरुद्दीन अजमल को असम की पहचान नहीं बनने देंगे , आगे उन्होंने कहा कि काजीरंगा के जंगलों में घुसपैठियों ने कब्जा कर रखा था और लैंड जेहाद के माध्यम से असम की पहचान को बदलने का काम बदरुद्दीन अजमल ने किया था , कांग्रेस आज उसी बदरुद्दीन अजमल के साथ है                |

बता दे कि 8वीं कक्षा के बाद सभी बच्चियों को साइकिल दी जाएगी  , कॉलेज जाने वाले हर छात्रा को स्कूटी देंगे , 2 लाख सरकारी नौकरियां और 8 लाख प्राइवेट नौकरियों का सृजन 2022 से पहले किया जाएगा और असम में लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ कानून लाएंगे जिसके बाद उन्होंने कहा कि लैंड जिहाद के माध्यम से असम की पहचान को बदलने का काम बदरुद्दीन अजमल ने किया और अगर बदरुद्दीन अजमल और कांग्रेस की सरकार असम आती है तो असम एक बार फिर से आतंकवाद के रास्ते पर चल पड़ेगा       | 

आपको यह भी बता दे कि काजीरंगा के जंगलों में घुसपैठिए बिना रोक – टोक के गैंडों का शिकार करते थें लेकिन आज के समय में पूरे विश्व में गैंडा असम की पहचान बना हुआ है पूरे काजीरंगा के जंगलों को घुसपैठियों से मुक्त कराने का काम भाजपा सरकार ने किया है और बोडो लैंड का समझौता समस्त असम के लिए शांति का पैगाम है वर्षों से जो असम आतंकवाद के चलते युवाओं की जान गंवाता था वो असम आज मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद से मुक्त होकर विकास के रास्ते पर चल पड़ा है जानकारी के मुताबिक असम की 126 सीटों के लिए 27 मार्च , 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को तीन चरणों में चुनाव होना है पहले चरण में कुल 47 सीटें हैं दूसरे में 39 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान होगा एवं मतगणना 2 मई को होगी            |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *