संगठन में मजबूती का घोल डाल रहे घोलप

ठाणे | ठाणे जिले के मुरबाड तालुका में कांग्रेस को स्थायी आधार देने वाले समर्पित कांग्रेसी राजेश गोल्फ को एक बार फिर प्रदेश संगठन में शामिल किया गया है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से महाराष्ट्र प्रदेश की जो नई कार्यकारिणी घोषित की गई है उसमें राजेश घोलप को प्रदेश सचिव का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है घोलप की इस नियुक्ति से मुरबाड तालुका ही नहीं ठाणे जिले के कांग्रेसियों में भी खुशी का वातावरण देखा जा रहा है तथा दूसरी ओर अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजेश घोलप ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वे उनकी अपेक्षा को हर संभव पूरा करने का प्रयास करेंगे , प्रदेश सचिव होने के नाते वे मुरबाड तालुका में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने का हर संभव अपना प्रयास जारी रखेंगे |

मुरबाड तालुका में एक समर्पित कांग्रेसी के रूप में सदैव चर्चित रहे राजेश घोलप लगातार जनसेवा भी करते आ रहे हैं 20 सालों से अधिक समय से वे कांग्रेस के साथ जुड़े हुए रहे हैं इस अवधि में उन्होंने पार्टी को हर स्तर पर मुरबाड तालुका में मजबूती देने का प्रयास किया और इस कारण प्रदेश नेतृत्व को घोलप की संगठन क्षमता पर विश्वास है इस कारण उन्हें प्रदेश सचिव का महत्वपूर्ण पद दिया गया है यूथ कांग्रेस से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले राजेश घोलप युवावस्था से ही कांग्रेस के बैनर तले मुरबाड तालुका में काम करते रहे हैं ठाणे पालघर कार्याध्यक्ष का भी दायित्व उन्होंने पहले ही निभाया है अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजेश घोलप का कहना है कि जिस विश्वास के साथ प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन्हें प्रदेश संगठन में महत्वपूर्ण पद दिया है उसको लेकर वे  सदैव प्रयत्नशील रहेंगे कि पद की गरिमा बना रहे , उन्होंने बताया कि वे प्रदेश स्तर पर काम करने के साथ ही ठाणे जिले पर भी विशेष निगाह रखेंगे , खासकर मुरबाड तालुका में कांग्रेश और अधिक मजबूत हो तथा लोगों का अधिक से अधिक जुड़ाव पार्टी के साथ हो इसके लिए वे अपना प्रयास जारी रखेंगे , कांग्रेस के मुरबाड तालुका अध्यक्ष चरण सिंह पवार का कहना है कि राजेश घोलप एक ऐसा चेहरा रहे हैं जिन्होंने सदैव मुरबाड तालुका में पार्टी जनाधार बढ़ाने के साथ ही संगठन को मजबूत करने का भी काम किया है खासकर प्रदेश संगठन में शामिल होने के बाद भी मुरबाड के प्रेम से वो मुक्त नहीं हो पाए हैं उनकी नियुक्ति से मुरबाड तालुका के कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी जा रही है  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *