सड़क और वाहन दुर्घटनाओं को टालने

ठाणे | फुट ओवर ब्रिज की जगह पर बड़े रेडियम दिशा सूचक बोर्ड लगाने की आवश्यकता है जबकि कोपरी पुल के दूसरे चरण का काम जल्द शुरू होने वाला है कार्यों के स्थान पर ऐसी स्थिति में वाहनों का  आवागमन महामार्ग से ना होकर नए कोपरी ब्रिज से होगा , तीन हाथ नाका उड़ान पुल से तेज गति से आने वाले वाहन इस जगह लगे रेडियम दिशा सूचक बोर्ड को आराम से देख पाएंगे और ऐसी स्थिति में दुर्घटना की संभावना नहीं रहेगी , इस मामले को लेकर ठाणे ओबीसी विभाग के शहर जिला अध्यक्ष राहुल पिंगले ने यातायात पुलिस और राज्य सरकार से मांग की है कि फुटओवर ब्रिज के समीप बड़ा रेडियम दिशा सूचक बोर्ड लगाया जाए , अन्यथा किसी भी समय यहां कोई बड़ी वाहन दुर्घटना हो सकती है पहले भी ऐसा होता आया है लेकिन अब तक इस मामले को प्रशासनिक स्तर पर गंभीरता से नहीं लिया गया , इन मार्गों पर तेज गति से आने जाने वाले वाहनों की गति पर विराम लगाने रेडियम दिशा सूचक बोर्ड लगाया जाना आवश्यक हो गया है अन्यथा किसी भी समय किसी की भी जान इन वाहन या सड़क दुर्घटनाओं में जा सकती है इन बातों का जिक्र पिंगले ने यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त बाला साहेब पाटिल को दिए गए निवेदन में किया है |

पिंगले  ने मांग की है कि जिस तरह राज्य के अन्य महामार्ग पर बड़ा रेडियम दिशा सूचक बोर्ड लगाया गया है उसी तरह कोपरी  में भी दिशा सूचक बोर्ड लगे लेकिन इसकी उपेक्षा होती रही है उनका कहना है कि दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाने से कोई भी चालक दूर से ही स्थिति को भाप लेगा तथा वाहन की गति धीमा करेगा और दुर्घटना होने की संभावना कम से कम रहेगी , राहुल पिंगले का कहना है कि कोपरी पुल के पहले चरण का काम करते समय इस महत्वपूर्ण मुद्दे की अवहेलना की गई साथ ही वाहतूक सुरक्षा विषय को उपाय योजना नहीं किए जाने से यहां कई दुर्घटनाएं हुई , जिनमें घायल होने के साथ – साथ लोगों की जानें भी गई हैं इस समस्या को लेकर राहुल पिंगले ने पहले भी यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटिल को भी लिखित तौर पर अवगत कराया था तथा उनसे मुलाकात कर इस समस्या के समाधान का भी आग्रह किया था , एक बार फिर उन्होंने कोपरी पुल की संवेदनशीलता को लेकर यातायात पुलिस उपायुक्त बाला साहेब पाटील को अवगत कराया है और साथ ही मांग की है कि कोपरी फुटओवर ब्रिज के समीप जल्द से जल्द बड़ा रेडियम दिशा सूचक बोर्ड लगाया जाए ताकि होने वाली दुर्घटनाओं पर विराम लग सके , इसी बीच राहुल पिंगले ने कोपरी पुल के दूसरे चरण का काम शुरू होने के बाद यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त बाला साहेब पाटील से मुलाकात की और संबंधित त्रुटियों से उन्हें अवगत कराया साथ ही उनसे आग्रह किया है कि जिन दिशा सूचक बोर्ड में त्रुटियां हैं उन्हें जल्द से जल्द हटाया जाए , इसके साथ ही पिंगले ने कहा है कि यातायात के लिए बंद पड़े कोपरी पुल पर भारी वाहन यदि बंद पड़े तो यातायात जाम की भयंकर समस्या को टालने के लिए वैकल्पिक मार्ग पर भी विचार किया जाए , पुलिस उपायुक्त बाला साहेब पाटिल ने पिंगले को आश्वासन दिया है कि इन तमाम त्रुटियों को दूर किया जाएगा , दूसरी ओर पिंगले ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि इस काम में आगे किसी तरह की देरी हुई तो कांग्रेस के बैनर तले इसको लेकर विरोध आंदोलन भी किया जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *