सरनाईक आदर्श नगरसेविका पुरस्कार से सम्मानित

ठाणे | ठाणे महानगरपालिका की वरिष्ठ नगरसेविका और विहंग चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा परिशा सरनाईक को आदर्श नगरसेविका पुरस्कार से सम्मानित किया गया है इस सम्मान से उनके शुभचिंतकों में खुशियों की लहर देखी जा रही है विदित हो कि नगरसेविका परिषा सरनाईक कैंसर रोगियों के लिए भी सेवाभावी काम करती रही हैं इसके साथ ही कोरोना संकट के समय उनके द्वारा की गई जनसेवा भी सदैव चर्चा में रही है इतना ही नहीं वे महिलाओं के कल्याण के लिए कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित करती रही है उनकी इस सेवा निष्ठा को देखते हुए उन्हें लोकमत वृत्त समूह आयोजित लोकमत वुमन अचिव्हर्स अवॉर्ड 2021 आदर्श नगरसेविका पुरस्कार से सम्मानित किया गया है |

अपने सम्मान के संदर्भ में उन्होंने कहा कि वे इस सम्मान को कैंसर रोगियों के लिए समर्पित करती हूं , उन्होंने बताया कि कैंसर बड़ी घातक बीमारी है , उन्होंने करीब से इसके दुष्प्रभाव देखा है इस रोग से ठीक होने वाले को संसार का सबसे बड़ा योद्धा माना जाना चाहिए , कोरोना संकट के समय भी उन्होंने लोगों की मदद की , आज उसी का परिणाम है कि उन्हें सम्मान से उन्हें आगे और भी सेवा भावी कार्स करने की प्रेरणा मिली है ऐसा मेरा विश्वास है इन बातों का जिक्र करते हुए कहां की आज के युग में किसी भी तरह के रोगियों की सेवा करना सबसे बड़ा धार्मिक कार्य है एक छोटी सी पहल से उनकी जान बच सकती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *