स्कूली बच्चे को ऑनलाइन क्लास से किया बाहर

ठाणे | किसी प्रकार की पूर्व सूचना दिए बगैर विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों को आनलाईन क्लास से बाहर कर दिया , कहा गया है कि इन बच्चों ने स्कूली फीस नहीं भरी थी , स्कूल प्रबंधन के इस निर्णय के खिलाफ अभिभावकों ने विरोध आंदोलन कर अपने गुस्से का इजहार किया , मनसे पदाधिकारियों की अगुवाई में यह विरोध आंदोलन घोड़बंदर रोड स्थित श्री माँ विद्यालय के सामने किया गया , इस बारे में जानकारी देते हुए मनसे के जनहित व विधि विभाग के शहर अध्यक्ष स्वप्नील महिंद्रकर ने बताया कि एक तो कोरोना संकट के कारण परीक्षाएं आगे बढ़ा दी गई हैं पहले से ही बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है |

उनका कहना है कि नए शैक्षणिक वर्ष के बढ़े फीस न भरने के कारण विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास से बाहर कर दिया गया है श्री माँ विद्यालय प्रबंधन ने बढ़े फीस को लेकर किसी तरह की सूचना भी नहीं दी थी , विदित हो कि कोरोना के कारण गत एक साल से स्कूल बंद हैं बच्चों की आनलाईन पढ़ाई हो रही है ऐसी स्थिति में एक साल से स्कूल फीस को लेकर विवाद शुरू है बताया गया है कि उक्त स्कूल द्वारा बढ़े हुए फीस के साथ ही आगे वर्ष का फीस एक साथ भरने के लिए अभिभावकों पर दबाब डाला जा रहा था , अभिभावकों को स्कूल द्वारा मैसेज भेजा जा रहा है कि फीस नहीं भरने के कारण उसके बच्चो को ऑनलाईन क्लास से बाहर कर दिया है जिस कारण बच्चे मानसिक तौर पर प्रताड़ित हो रहे हैं जबकि लॉकडाउन के कारण अभिभावक घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं ऐसी स्थिति में बढ़े फीस के लिए अभिभावकों पर दबाब तथा बच्चे को ऑनलाईन क्साल से बाहर किए जाने के कारण अभिभवकों में गुस्सा है इसी को लेकर श्री माँ विद्यालय विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ अभिभावकों तथा मनसे ने मिलकर विरोध आंदोलन किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *