हो रही है शिकायतों की बारिश

मुंब्रा | मुंब्रा रेतीबंदर चौपाटी को लेकर कई तरह की शिकायतें मिल रही है इतना ही नहीं ठाणे मनपा में विरोधी पक्षनेता शानू पठान ने तो चौपाटी को लेकर कई तरह की शिकायतें की है ऐसी स्थिति में उक्त चौपाटी को लेकर मनप्पा अधिकारियों , सत्ताधारी दल के सदस्यों और विरोधी पक्षनेता पठान की उपस्थिति में बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि जल्द ही ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा मुंब्रा कौसा की समस्याओं के साथ ही रेतीबंदर चौपाटी को लेकर यहां का दौरा करेंगे , ठाणे मनपा मुख्यालय में इस मुद्दे को लेकर अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी की उपस्थिति में बैठक हुई , बैठक में पठान के साथ ही ठाणे मनपा में सभागृहनेता अशोक वैती तथा स्मार्ट सिटी विभाग के अधिकारी भी शामिल थे , अशरफ शानू पठान ने ठाणे स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष  तथा अप्पर सचिव , गृहनिर्माण विभाग मनुकुमार श्रीवास्तव से कई शिकायतें की थी जिसको लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया |

इस बैठक में मुंब्रा रेतीबंदर चौपाटी के कामों को लेकर मिल रही शिकायतों पर बातचीत हुई , बैठक में निर्णय लिया गया कि चौपाटी के निर्माण कार्य को लेकर जल्द ही ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा यहां का दौरा करेंगे , पठान का कहना था कि चौपाटी को लेकर शिकायतें हैं काफी गंभीर है इस कारण शिकायतों का निदान प्रशासनिक स्तर पर तत्परता से किया जाए यदि इसमें देरी हुई तो जन आक्रोश भी बढ़ सकता है इस बैठक में मुंब्रा कौसा के मुख्य रास्ते के काम , कौसा हॉस्पिटल , जलापूर्ति को लेकर भी चर्चा की गई , बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मनपा आयुक्त डॉ. शर्मा के मुंब्रा दौरे के दौरान इन बातों से उन्हें अवगत कराया जाएगा , सभागृह नेता अशोक वैती ने कहा कि समस्याओं का निदान प्रशासनिक प्राथमिकता होनी चाहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *