अक्षयपात्र फाउंडेशन ने उठाया भूखों के पेट भरने का जिम्मा

गोरखपुर | एक तरफ जहां सभी लोग इस भाग दौड़ भरी दुनिया में अपने अपने कामो में व्यस्त है वही दूसरी तरफ ऐसी एक संस्थान भी हैं जो गरीबों व भूखों के बारे में सोचती ही नहीं है बल्कि यह भी सुनिश्चित करती है कि किसी भूखे को भूखा पेट ना सोना पड़े , आपको बता दे कि अक्षयपात्र फाउंडेशन जो की गोरखपुर में स्थित हैं उसने पिछले 4 महीने से भोजन वितरण की प्रक्रिया शुरू की हैं जिसके अंतर्गत संस्था प्रतिदिन करीब 1600 लोगों को निःशुल्क भोजन प्रदान करती हैं |

बता दे कि संक्रमण के दौरान रोजगार से प्रभावित हुए लोग जो कई जगह देखने को मिलते हैं जैसे सदर हॉस्पिटल , बी. आर. डी. मेडिकल कालेज , रेलवे स्टेशन , बस स्टेशन ऐसे कई जगहों पर खाना बांटने का कार्य करती है रिक्शा चालक , ठेला चालक व बंजारे इत्यादी को प्रतिदिन भोजन का पैकेट उपलब्ध कराते हैं ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा ना रहें तथा इनके कई जगह पर स्टॉल लगे रहते हैं और इनकी पुरी कोशिश रहती हैं कि जरूरतमंद को भोजन अवश्य मिले औऱ साथ ही भोजन वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के सभी प्रोटोकाल का पालन किया जाए , अक्षयपात्र फाउंडेशन के मैनेजर – राजीव कुमार , क्वालिटी विभाग – सुभाष झा वह खाद्य वितरण विभाग से दुर्गेश पाण्डेय , रूपेश कुमार , दिलशेर , राकेश के नेतृत्व में यह संस्था निरंतर सेवा के लिए अग्रसर है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *