अक्षय पात्र फाउंडेशन ने बच्चों में बांटे पोषक तत्व व पढ़ाई सामग्री

गोरखपुर | एक तरफ जहाँ गोरखपुर बाढ़ से ग्रसित है तथा कई गांव पलायन करके अपने परिवार के साथ व मवेशियों के साथ रोड पर रहने को मजबूर है वही दूसरी ओर कुछ संस्थाएं ऐसी भी हैं जो इस आपदा के समय में मसीहा बनकर उभर रही है आपको बता दें कि जे जे वी न्यूज़ ने पहले भी इनके द्वारा गरीबों में भोजन बांटने के नेक काम को सराहा था आज फिर इन्होंने पोषण सप्‍ताह स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण राष्‍ट्रीय पोषण सप्‍ताह के अंतर्गत बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य की रक्षा और उनकी बेहतरी में उचित पोषण के महत्‍व के बारे में जन जागरूकता पैदा करने के लिए एक सप्‍ताह का अभियान चलाया जिसके मद्देनजर अक्षयपात्र फाउंडेशन ने समेकित क्षेत्रीय कौशल पुर्नवास एवं यंग दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र (सी.आर.सी.) गोरखपुर के साथ मिलकर हैप्पीनेस किट का वितरण किया |

दिव्यांग बाल आहार प्रथाओं को अधिकतम बढ़ावा देने के लिए संस्था के द्वारा कार्यक्रम शुरू किया है जिसके अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को हैप्पीनेस किट के माध्यम से पोषक सामग्री प्रदान किया गया जिसमे मास्क , सेनेटरी पैड , चना – दाल , हरा मूंग , देसी चना , तूर दाल , नमक , हल्दी , चीनी , साबुन वह नोटबुक सामिल था , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अक्षयपात्र फाउंडेशन के महाप्रबंधक दिनेश कुमार शर्मा अक्षय पात्र फाउंडेशन गोरखपुर के मैनेजर राजीव कुमार क्वालिटी डिपार्टमेंट से सुभाष झा , डिस्टिब्यूश से दुर्गेश पाण्डे और सी.आर.सी. गोरखपुर के अध्यक्ष रवि कुमार साथ ही अन्य साथीगण मौजूद थे एवं कुमार ने बताया कि यहाँ अभियान निरंतर जारी रहेंगी ताकि लोगों तक पोषण के बारे में अच्छा संदेश पहुँचे व बच्चे स्वस्थ रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *