“अखबार वितरक दिवस ” मनाया जाए : आज ऑल इंडिया न्यूजपेपर डिस्ट्रीब्यूटरस असोसिएशन की मांग

ठाणे | आज ऑल इंडिया न्यूजपेपर डिस्ट्रीब्यूटरस असोसिएशन के पदाधिकारी केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से मिलकर केंद्र सरकार, भूतपूर्व  राष्ट्रपती अब्दुल कलाम का जन्मदिन 15 ऑक्टोबर को ” अखबार वितरक दिवस ” घोषित करणे की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा , मंत्री महोदय ने आश्वासित किया की जलद ही इसपे कारवाई करके आपको शुभ संदेश देंगे , इस अवसर पर ऑल इंडिया न्यूज पेपर डिस्ट्रीब्युटर्स असोसिएशन के राष्ट्रीय सलाहकार व विधायक  संजय केळकर , चेअरमन संजीव केरणी , सचिव दत्ता घाडगे , विलास जुवळे तथा गनमान्य पदाधिकारी उपस्थित थे , अगर केंद्र सरकार अखबार वितरक दिवस घोषित करेगी तो अखबार वितरक का सन्मान समाज मे और बढेगा ऐसा मंत्री महोदय से बात करते समय संजीव केरणी और दत्ता घाडगे ने कहा |

ज्ञात हो कि भारत की लोकशाही का चौथा स्तंभ अखबार है इस अखबार को घर घर पहुचाने वाला अखबार वितरक का बहुत ही महत्त्वपूर्ण काम रहा है और लोकशाही कायम रहने का काम पत्रकारिता करती है , तो अखबारो को घर घर तक पहुचाने का महत्वपूर्ण काम अखबार वितरक करता है , जिस तरह पत्रकार दिन होता है उसी तरह अखबार वितरक दिवस भी होना चाहिए ऐसा हमारे वितरक भाइयों की मांग है ऐसा संघटन का कहना है , भारतरत्न भूतपूर्व राष्ट्रपती श्री अब्दुल कलामजी ने अपने बचपन मे अखबार वितरण करके अपनी पढाई पुरी की और भारत के राष्ट्रपती जैसे उंचे पद तक गये , अगर इनके जन्मदिन पर 15 ऑक्टोबर को अखबार वितरक दिवस केंद्र शासन घोषित करे तो महत्त्वपूर्ण काम करणे वाले अखबार वितरक को समाज मे सन्मान मिलेगा इसलिये संघटन पिछले तीन साल से केंद्र सरकार को इसकी मांग कर रहा है |