अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ठाणे द्वारा भव्य श्री रामकथा का ऋषिकेश में आयोजन

ठाणे |        अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ठाणे द्वारा नौ दिवसीय भव्य रामकथा का आयोजन उत्तराखंड की पुण्य पावन देवधरा ऋषिकेश के वानप्रस्थ आश्रम , स्वर्गाश्रम में 10 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है यह रामकथा करोना काल के बाद संस्था द्वारा सबसे बडा आयोजन है कथावाचक रामगोपालनंद गोयल (रोटीराम) ने अपने मुखारबिंद से रामकथा की गंगा बहायी और रामकथा के प्रेरणास्त्रोत महेश बंशीधर अग्रवाल तथा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय सचिव सुमन अग्रवाल ने बताया की इस कथा में कुल २५० अग्रकुल परिवारों ने १० दिनो तक रामकथा का श्रवण किया           |

आपको बता दे कि शिवरात्रि पर गंगाजी में शाही स्नान किया व अनेक तीर्थ स्थलों का भ्रमण भी किया , वहाँ १० दिनो तक रहने की व भोजन की व्यवस्था करायी गयी थी , महिलाओं की संख्या काफ़ी अच्छी थी और उन्होंने जमकर कथा का आनंद लिया , वहीं पर महिला दिवस भी एक नए अन्दाज़ मैं मनाया गया , लोगों ने मसूरी की हरी भरी वादियों का व हरिद्वार की गंगा आरती का भी आनंद उठाया एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महामंत्री अनिल सज्जन अग्रवाल , उपाध्यक्ष सुरेश पहाड़िया , राकेश गोयल , वीरेन्द्र रुंगटा , संजय मित्तल , नितिन बाज़री व अन्य सदस्यों का योगदान है      |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *