अगापे मिशन स्कूल का तोहफा , तीन माह का फीस किया गया माफ

नौतनवां / महाराजगंज |  शासनादेश के बाद स्कूलों द्वारा छात्रोंं को ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी गई हैं वहीं अभिभावक लगातार सरकार से बच्चों की तीन महीने की फीस माफ कराए जाने की मांग कर रहे हैं इसी बीच नौतनवा के अगापे मिशन स्कूल ने तीन माह की फीस के साथ एडमिशन चार्ज को निःशुल्क कर दिया है अगापे मिशन स्कूल नौतनवा आठवीं तक संचालित होता है जिसमें पढ़ने वाले सभी छात्रों की तीन महीने की फीस माफ कर दी है ।

स्कूल प्रबंधक जाखेर बड़ भुइया ने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति ने इस संकट के समय अभिभावकों को राहत पहुंचाने का निर्णय लिया है जिसमें स्कूल के बच्चों की तीन माह मई , जून जुलाई की स्कूल फीस व एडमिशन चार्ज नहींं लिया जाएगा जबकि ऑनलाइन क्लासेज चल रही है और वह यह भी कहा कि स्कूल के बारे में जानकारी प्राप्त करना है और यदि किसी को फीस से संबंधित जानकारी में दिक्कत आ रही है तो स्कूल से संपर्क कर सकते हैं ।

नौतनवां से विजय गुप्ता की रिपोर्ट