अतिक्रमण विभाग के लगातार कार्रवाई के चलते असंगठित फेरीवाले भुखमरी के कगार पर

ठाणे |       ठाणे मनपा नौपाढ़ा प्रभाग समिति के अंतर्गत आने वाले बाजार पेठ , स्टेशन रोड , गोखले रोड आदि क्षेत्रों में सालों से अपने परिवार के जीवनयापन के लिए सड़क व फुटपाथ पर व्यवसाय करते आ रहे हैं लेकिन अब अतिक्रमण विभाग के लगातार कार्रवाई के चलते यह असंगठित फेरीवाले भुखमरी के कगार पर है पिछले सात से आठ महीने तो कोरोना काल की वजह से अभी उबरे नहीं की अब कुछ जीवनयापन करने का मौका मिला तो अतिक्रमण की कार्रवाई से परेशान हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फेरीवालों के खिलाफ चल रहे मनपा अतिक्रमण विभाग के इस कार्रवाई की चारों तरफ आलोचना हो रही है वहीं सभी राजनीतिक दलों के लोग दबे हुए मन से गलत बता रहे हैं असंगठित फेरीवालों के संयोजक बने सुभाष पठान के अनुसार अब केवल संघर्ष से ही मंजिल मिल सकती है उन्होंने बताया कि मनपा आयुक्त और महापौर को इस विषय पर निवेदन देने के बाद भी कुछ असर नहीं हुआ , अब तो आने वाला समय ही बताएगा कि मनपा की दिशा क्या है साथ ही देखना है कि मनपा और फेरीवालों के बीच यह आँख मिचौली कब तक चलेगीं       |