अनाम चौक को चाहिए ऐतिहासिक नाम

ठाणे | ठाणे मनपा के प्रभाग क्रमांक 4 में छत्रपति शिवाजी महाराज बस डिपो स्थित है इससे सटे ही नीलकंठ वुड्स और मुल्ला बाग परिसर से लगे चौक को अधिकृत तौर पर अब तक किसी तरह की पहचान नहीं मिली है इस बाबत स्थानीय नगरसेविका स्नेहाताई आंब्रे ने ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा को लिखित निवेदन दिया है जिसमें मांग की गई है कि उक्त बेनाम चौक का नामकरण छत्रपति शिवाजी महाराज चौक किया जाए , इस संदर्भ में जानकारी देते हुए स्नेहाताई आंब्रे ने बताया कि स्थानीय नागरिकों की प्रबल इच्छा है कि इस चौक को ऐतिहासिक पहचान मिले और पहचान नहीं मिलने के कारण इसे अनाम चौक भी कहा जाता है इसको लेकर स्थानीय नागरिकों ने उन्हें लिखित तौर पर आग्रह किया कि चौक के नामकरण को लेकर वे पहल करें इसके बाद उन्होंने ठाणे मनपा आयुक्त को लिखित निवेदन दिया है |

निवेदन में इस बात का भी जिक्र किया है कि यदि इस चौक का नव नामकरण हुआ तो चौक को विशेष पहचान मिलेगी और इतना ही नहीं इस चौक का भविष्य में बेहतर विकास भी किया जा सकता है स्नेहाताई आंब्रे का कहना है कि उन्होंने यह पहल जनभावना को देखते हुए की है यदि इस चौक का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज चौक रखा जाता है तो यह हर व्यक्ति के लिए गौरव का विषय होगा , इसके साथ ही इस चौक के अब तक स्थायी नामकरण नहीं किए जाने के कारण इसका विकास भी नहीं हो पाया है स्नेहा ताई आंब्रे ने ठाणे मनपा प्रशासन से आग्रह किया है कि जनभावना को देखते हुए इस मामले में जल्द से जल्द प्रशासनिक पहल हो ऐसी उनकी अपेक्षा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *