अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन

मुंबई |      साल 2020 अब तक कई गमगीन खबरें दे चुका है कोरोना वायरस और अन्य कारणों की वजह से हो रही मौतों से लोग परेशान हैं इस दौरान सिनेमा जगत के कई लोकप्रिय सेलिब्रिटी इस साल दुनिया को अलविदा कह गए उनके निधन के गम को लोग अभी भुला भी नहीं पाए थे कि एक और गमगीन खबर सामने आई है भजन गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन हो गया है उन्होंने 35 साल की छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया जानकारी के मुताबिक आदित्य पौडवाल पिछले काफी समय से किडनी की परेशानी से जूझ रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे किडनी फेल होने की वजह से आदित्य का आज सुबह निधन हो गया आदित्य के जाने से पौडवाल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है आदित्य पौडवाल के निधन की खबर आने के बाद से सोशल मीडिया पर आम और खास सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और आपको बता दे कि आदित्य पौडवाल भी अपनी मां की तरह भजन और भक्ति गीत गाते थे इसके अलावा वह म्यूजिक भी कंपोज करते थे इस साल की शुरुआत में एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि वह भक्ति संगीत पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रहे हैं उनका नाम भारत के सबसे कम उम्र के संगीत निर्देशक के रूप में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल है और अनुराधा पौडवाल की शादी अरुण पौडवाल से हुई थी जो प्रसिद्ध संगीतकार एस.डी. बर्मन के सहायक थे खुद अरुण भी एक संगीतकार थे नब्बे के दशक में अनुराधा पौडवाल अपने करियर के शिखर पर थीं उसी समय उनके पति अरुण की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी अब उनका बेटा भी साथ छोड़कर चला गया अब परिवार में अनुराधा की केवल एक बेटी हैं जिनका नाम कविता पौडवाल है     |