अपने खर्च से किया 300 लोगों का कोरोना टीकाकरण

ठाणे | वर्तमान नगरसेवक और पूर्व उपमहापौर नरेश मणेरा ने अपने खर्च से 300 स्थानीय नागरिकों का कोरोना टीकाकरण करवाया , टीकाकरण शिविर वाघबील गांव के हनुमान मंदिर हाल में 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के लोगों के लिए लगाया , स्थानीय नागरिकों ने मणेरा की इस पहल के प्रति अपना विशेष आभार व्यक्त किया है कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ नगरसेवक मंणेरा के हाथों किया गया |

इस अवसर पर नगरसेवक सिद्धार्थ ओवलेकर और नगरसेविका साधना जोशी भी उपस्थित थीं , इस टीकाकरण का पूरा खर्च नगरसेवक नरेश मणेरा ने अपने वार्ड के नागरिकों के प्रति अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता के तहत खुद वहन किया है इससे पहले उन्होंने अपने वार्ड के वाघबिल गांव में 45 वर्ष से अधिक आयु के 300 नागरिकों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया था , 300 नागरिकों का टीकाकरण किया गया था , मणेरा ने वाघबिल गांव के कुल 600 नागरिकों को अपने खर्च पर 45 वर्ष से अधिक आयु के 300 और 18 वर्ष से अधिक आयु के 300 नागरिकों का सफलतापूर्वक कोरोना टीकाकरण पूरा करवाया और शिविर के दौरान विभागप्रमुख माया पाटिल , शाखा प्रमुख जयवंत म्हात्रे , नटेश पाटिल , अश्विन भट , सुधीर महामुनकर , भारत शेलके , कल्पेश म्हात्रे , अजय पाटिल , दिनकर पाटिल , मंगल पाटिल , अजीत धनवटे ने अपना सहयोग दिया , टीकाकरण शिविर के दौरान प्रवीण नागरे , संजय जांबावलीकर , विकास काले , राजेश झा , मनोज राजन , कविता राजन , संदीप गुंजाल , प्रशांत भुइम्बर , जक्कल भी उपस्थित थे , नगरसेवक नरेश मणेरा ने टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *