अभी तक नहीं हारा कोरोना

ठाणे | भले ही ठाणे शहर में कोरोना का कहर शांत होता दिख रहा है लेकिन कोरोनामुक्त ठाणे शहर का सपना अभी भी कोसों दूर है स्थिति ऐसी है कि भले ही कोरोना हारी हुई प्रतीत हो रहा हो लेकिन उसे अब तक हराया नहीं जा सका है ऐसी स्थिति में हर ठाणेकरो को कोरोना को लेकर जागरूक रहना होगा , इसी बात को ध्यान में रखकर भाजपा अल्पसंखयक नव बौद्ध विभाग के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष विशाल वाघ कोरोनारोधी सेवाभावी काम कर रहे हैं इसी क्रम में वाघ ने कोरोना सुरक्षा कवच वितरण का काम ऑटोचालकों के बीच कर रहे हैं |

आपको बता दे कि ठाणे शहर में सबसे अधिक कोरोना कवच की आश्यकता यहां के ऑटो चालकों को है कारण ये चालक रोजाना अधिक से अधिक लोगों के संपर्क में रहते हैं ऐसी स्थिति में ये चालक कोरोना का शिकार नहीं हो , उसके बीच सुरक्षा कवच वितरण कार्यक्रम का आयोजन विशाल वाघ ने किया , भाजपा विधायक संजय केलकर तथा भाजपा शहराध्यक्ष विधायक निरंजन डावखरे के हाथों कोरोना सुरक्षा कवच का वितरण रिक्षा चालकों के बीच किया गया और वाघ के इस पहल की सराहना कते हुए केलकर और डावखरे ने कहा कि कोरोना को लेकर आगे भी हर ठाणकरों को सतर्क रहना होगा , इसी क्रम में वाघ ने जो पहल की है वह सराहनीय है साथ ही ऐसे सेवाभावी काम व्यापक स्तर प शहर में किए जाने की आवश्यकता है उक्त कार्यक्रम के दौरान भाजपा के अन्य पदाधिकारी उपाध्यक्ष विक्रम भोईर , महासचिव मनोहर सुगदरे , संतोष साळुंखे , राजेश गाडे , स्लम सेल अध्यक्ष कृष्णा भुजबळ , निलेश कोळी , सौ. वाघ आदि के साथ अन्य भी उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *