अमर फाउंडेशन ने किया गणमान्य उत्तर भारतीयों का सम्मान 

भायंदर |      मीरा भायंदर की प्रमुख सामाजिक संस्था अमर फाउंडेशन द्वारा रविवार की शाम को एलिवेंट हाई स्कूल में भव्य दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया , इस अवसर पर गणमान्य उत्तर भारतीयों का अभिनंदन किया गया , कार्यक्रम में काफी संख्या में उत्तर भारतीय उपस्थित रहे , समारोह की अध्यक्षता अवधेश नारायण मिश्र ने की , प्रमुख अतिथि के रूप में यूनियन नेता अवधेश कुमार पांडे , समाजसेवी श्याम तिवारी तथा एडवोकेट संदीप शुक्ला उपस्थित रहे , विशेष अतिथि के रुप में वरिष्ठ समाजसेवी पंडित उमाशंकर तिवारी उपस्थित रहे , अमर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी , जिला अध्यक्ष जय दयाल शुक्ला , कोषाध्यक्ष साहबदीन पांडे , कार्याध्यक्ष विश्वनाथ तिवारी तथा प्रवक्ता वीरेंद्र शुक्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों का अंग वस्त्र तथा नए वर्ष का कैलेंडर देकर अभिनंदन किया , इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक व्यंकटेश दुबे , समाजसेवी अशोक पांडे , डॉ. प्रदीप मिश्रा , एडवोकेट अरुण दुबे , डॉ. रामकृपाल तिवारी , के.के. तिवारी , जयंती प्रसाद तिवारी , चंद्र भूषण दुबे , रविंद्र तिवारी , के.एन. मिश्रा , मिंटू पांडे , त्रिभुवन पाठक , अशोक तिवारी , सुरेंद्र तिवारी , रवि प्रकाश तिवारी , मनीष मिश्रा , भोला नाथ दुबे , अजय मिश्रा , गायत्री दुबे , नागेंद्र मिश्रा समेत अनेक गणमान्य उत्तर भारतीयों का तालियों के बीच अभिनंदन किया गया , कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया , अमर फाउंडेशन द्वारा लॉकडाउन के दौरान करीब 500 किलो अनाज का मुफ्त वितरण किया गया , संस्था द्वारा मीरा भायंदर में अब तक 21 सफल कथाओं का आयोजन किया जा चुका है     |