अमेरिका में 13 कत्ल और 50 से ज्यादा रेप के आरोपी को उम्र कैद

वॉशिंगटन |     अमेरिका में गोल्डन स्टेट किलर के नाम से कुख्यात पूर्व पुलिस ऑफिसर जोसेफ डीएंजेलो को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है जोसेफ ने कोर्ट के सामने 13 कत्ल और 50 से ज्यादा रेप के आरोप कबूल किए है जज का कहना है कि आरोपी पर जघन्य अपराध पहले ही साबित हो चुके हैं उसके लिए दया की कोई गुंजाइश नहीं है ताउम्र कैद के दौरान उसे पैरोल भी नहीं दिया जाएगा जोसेफ कैलिफोर्निया में पुलिस अफसर रह चुका है उसने 1970 – 80 के दौरान यह अपराध किए थे हालांकि वो इतना शातिर था कि सबूत ही नहीं छोड़ता था आखिरकार 2018 में एक पुख्ता सुराग के बाद उसे गिरफ्तार किया गया कुछ अपराधों को अंजाम देते वक्त उसने पुलिस अफसर होने का नाजायज फायदा उठाया आपको बता दे कि जज ने कहा है कि जोसेफ को सेक्रोमेंटो सुपीरियर कोर्ट के जज माइकल बोमैन ने सजा सुनाई जज ने कहा है कि ऐसे आरोपी को उस जगह रखा जाना चाहिए जहां वह बेगुनाहों को परेशान न करे सभ्य समाज में ऐसे मुजरिमों के लिए कोई जगह नहीं है ये अपनी ताकत और ओहदे का नाजायज फायदा उठाते हैं बता दे की ऑरेंज जम्प सूट पहने जोसेफ मास्क लगाकर हथकड़ी में जज के सामने पेश हुआ उसने कहा कि यहां उन मृतकों के परिजन मौजूद हैं जिन्हें मैंने मारा है मैंने सबकी बातें सुनीं मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैंने आपको दुख दिया इसका मुझे अब पछतावा है जून में उसकी सुनवाई खत्म हो गई थी उसे 13 कत्ल और 50 से ज्यादा महिलाओं से रेप का दोषी पाया गया था उसने सभी जुर्म कबूल भी किए थे    |