अमेरिकी चुनाव में भारतवंशी

न्यूयॉर्क / अमेरिका |    अमेरिकी चुनाव में भारतवंशी और वह भारतवंशी फिल्म मेकर मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी है बता दे की जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर की एक कंस्टीट्युएंसी से प्राइमरी चुनाव जीत लिया और उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था जानकारी के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में प्राइमरी चुनाव अहम होते हैं  इसे प्रेसिडेंशियल इलेक्शन की पहली सीढ़ी माना जाता है  इस चुनाव मे आम लोग वोट करते है और जिसे ज्यादा वोट मिलता है पार्टी उसे अपना उम्मीदवार चुनती है आपको यह भी बता दे की अलग अलग पार्टिया अपने उम्मीदवारों को प्राइमरी चुनाव के जरिये उनका पता लगाती है और अब जोहरण ममदानी न्यूयॉर्क स्टेट असेम्बली के सदस्य का चुनाव लड़ेंगे बोर्ड ऑफ इलेक्शन्स ने अभी तक औपचारिक तौर पर नतीजों का ऐलान नहीं किया है लेेकिन सिटिंग असेम्बली मेंबर अरावेला सिमोटास ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर ममदानी से अपनी हार कबूल कर ली , अगले साल जनवरी में दो भारतवंशी न्यूयॉर्क असेम्बली का चुनाव लड़ेंगे जिनमे से एक ममदानी और दूसरे जेनिफर राजकुमार है आपको बता दे की ममदानी के साथ ही जेनिफर राजकुमार ने भी कुछ दिनों पहले ही प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल की है जानकारी के मुताबिक 28 साल के ममदानी एक रैपर और हाउसिंग काउंसलर हैं उन्होंने रैप वीडियो नानी बनाया है और इस रैप वीडियो में मधुर जाफरी ने एक्टिंग की है उस एक्टिंग में वो हाउसिंग काउंसलर के तौर पर घर से निकाले जातेहै फिर वो लोगों की मदद करते हैं और उन्हें लेफ्ट विंग डेमोक्रेटिेक पार्टी और डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट अलायंस का समर्थन हासिल है जिससे वे लोगों को किफायती घर दिलाने किे लिए रोटी एंड रोजेज नाम का कैंपेन भी चलाते हैं इसके तहत मकान मालिकों और बड़े कॉर्पोरेशन से सताए गए लोगों की मदद की जाती है  |