अरब सागर में उठ रहा चक्रवात 

दिल्ली |      गुजरात और महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों पर अरब सागर में बन रहे चक्रवात ताऊ ते का खतरा मंडरा रहा है मौसम विभाग के मुताबिक 18 मई को यह चक्रवात गुजरात के तटवर्ती क्षेत्रों से टकराएगा तथा इस दौरान बारिश के साथ 175 KMPH तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं इस तूफान का असर गुजरात – महाराष्ट्र के अलावा केरल , तमिलनाडु और कर्नाटक पर भी हो सकता है इस चक्रवात को म्यांमार ने ताऊ ते नाम दिया है आपको बता दे कि NDRF के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने शुक्रवार को बताया कि NDRF की 53 टीमों को केरल , कर्नाटक , तमिलनाडु , गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों पर तैनात किया जा रहा है        |

बता दे कि देश में इस बार मानसून एक दिन पहले दस्तक दे सकता है मौसम विभाग की मानें तो केरल में दक्षिण – पश्चिम मानसून एक दिन पहले यानी 31 मई को पहुंच सकता है मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि आम तौर पर राज्य में मानसून 1 जून को दस्तक देता है लेकिन इस बार इसके 24 घंटे पहले ही पहुंचने का अनुमान है और विभाग के मुताबिक इस बार जून से सितंबर के बीच बारिश सामान्य रहने की ही संभावना है इस साल सीजन में 96 – 104% बरसात होने की संभावना है यह लगातार तीसरा साल है जब IMD ने अच्छी बारिश की भविष्यवाणी की है इससे पहले 2019 – 20 में भी सामान्य बारिश का अनुमान लगाया गया था तथा मौजूदा अनुमान के मुताबिक दक्षिणी – पश्चिमी मानसून 22 मई तक अंडमान के सागर तक पहुंचेगा एवं इसके चलते अरब सागर में चक्रवाती तूफान बनने की आशंका बताई जा रही है अरब सागर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ मजबूत हो रहा है ये 20 मई तक बंगाल की खाड़ी में और ज्यादा मजबूत होकर पहुंचेगा , इसकी वजह से बंगाल की खाड़ी और अंडमान में 21 मई से बारिश होगी एवं अंडमान और निकोबार तटों पर 22 मई तक पहुंचने की संभावना है वही दूसरी तरफ मौसम विभाग IMD की ओर से बताया गया कि देश में मानसून की शुरुआती बारिश दक्षिण अंडमान सागर से होती है और उसके बाद मानसूनी हवाएं उत्तर – पश्चिम दिशा में बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ती हैं    |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *