अवैध इमारतों पर अवैध पिलंथ के निर्माण से लोग हो रहे बेघर

मुंब्रा | मुंब्रा में इस समय अवैध इमातों पर अवैध पिलंथ बनाने के कारण ये इमारतें जानलेवा हो रही है लेकिन मनपा अधिकारी इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है जिस कारण ऐसी इमारतों में रहनेवाले परिवारों को बेघर होना पड़ रहा है लेकिन विस्थापित हुए परिवारों का पुनर्वसन मनपा प्रशासन नहीं कर रहा है इस मामले को लेकर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति के अध्यक्ष अरविंद चिपळूणकर , नितिन मोरे , हनुमंता जगताप , प्रविण पवार , संदेश खांबे , प्रणय घोरपडे ने आवाज उठाई है |

बताया गया है कि प्रभाग क्रमांक 31 के आनंद कोळीवाडा परिसर में स्थित विशाखा इमारत के चौथे मजले का स्लेब गिरकर तीसरे मजले पर आ गया , तत्काल विशाखा इमारत को खाली कराकर उसे सील कर दिया गया था लेकिन बेघर हुए परिवारों का पुनर्वसन नहीं किया जा सका साथ ही अब तक प्रभावित परिवारों को मनपा प्रशासन की ओर से किसी तरह की मदद नहीं मिली है डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति के अध्यक्ष अरविंद चिपळूणकर ने मांग की है कि विशाखा इमारत के बेघर हुए परिवारों का पुनर्वसन किया जाए , समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने कडलक परिवार के मुलाकात भी की है विदित हो कि विशाखा इमारत दुर्घटना में कडलक परिवार के सदस्य घायल हुए थे ? साथ ही इमारत किसने बांधी थी ? किस वर्ष इमारत का निर्माण किया गया था ? और उस समय मुंब्रा प्रभाग समिति में कौन अधिकारी सेवारत थे ? इन मामलों की जांच मनपा प्रशासन करे |

उन्होंने बताया कि वे इस मामले को ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा से मुलाकात करनेवाले हैं विशाखा इमारत दुर्घटना में घायल हुए लोगों को मनपा की ओर से चिकित्सा सहायता भी नहीं मिली थी , बेघर होने के बाद इस इमारत में रहनेवाले परिवार अपने सगे – संबंधियों के घर में समय काटने को विवश हो रहे हैं इन बातों का जिक्र करते हुए चिपळू ऊणकर का कहना है कि प्रभावित परिवारों की इस समय भी प्रशासनिक स्तर पर उपेक्षा हो रही है वे इस मामले को लेकर मनपा आयुक्त के पास जाएंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *