अवैध निर्माण कार्य के विरोध में कांग्रेस ने किया आंदोलन 

ठाणे |       वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान पूर्ण रूप से संचार बंदी में दिवा , मुम्ब्रा , कलवा के साथ शहर के अन्य परिसरों में अवैध निर्माण कार्य कैसे हुआ ? इसके विरोध में पार्टी के पदाधिकारियों ने ठाणे शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड. विक्रांत चौहान के नेतृत्व में दिवा प्रभाग समिति के सामने कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन किया , इसमें मनसे के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया वहीं कल एक पत्रकार सम्मेलन में अवैध निर्माण कार्य व फेरीवालों के पास से हर महीने 3 करोड़ रुपये की धन उगाही का आरोप एक अधिकारी लगाया और इसकी जांच सी.आई.डी. से करवाने की मांग की , साथ ही मनपा के दिवा प्रभाग समिति के सामने आंदोलन कर सभी अवैध निर्माण कार्य को तत्काल ध्वस्त करने की मांग की , साथ ही उन्होंने ने यह भी आरोप लगाया कि इस अवैध निर्माण में अधिकारी व स्थानीय राजनेताओं के मिलीभगत से कोरोना काल के समय का फायदा लिया गया       |

हरमाह 60 हजार रुपये वेतन लेने वाले मनपा अधिकारी को करोड़ रुपये का मोह माया ? अवैध निर्माण व फेरीवालों से इस रास्ते से धन उगाही ? और एक एक ही जगह अधिकारी की नियुक्ति होने के कारण इस अधिकारी के पास 3 करोड़ रुपये के धन उगाही का आरोप दुबारा लगाया , साथ ही मनपा सहायक आयुक्त महेश आहेर ने मुलाकात कर कार्रवाई करने के लिए इस संदर्भ में पत्र दिया और आंदोलन वापस लेने के लिए आग्रह किया , इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस महासचिव व प्रवक्ता सचिन शिंदे , मुंब्रा प्रभाग समिती सभापती दिपाली मोतीराम भगत , कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल सालवी , नगरसेवक शानू पठान , अनिल भगत , पोलीस पाटील संघठन के तालुका अध्यक्ष सतोष भोईर , मनसे विभाग प्रमुख संतोष पाटील , मनसे उपविभाग प्रमुख शरद पाटील , समाजसेवक बाबुराव मुंडे शहर काँग्रेस उपाध्यक्ष भोलेनाथ पाटील , नाना कदम , वैशाली भोसले , अनघा कोकणे , रविंद्र कोली , रेखा मिरजकर , मयूर भगत , राजू शेट्टी , वसीम खान आदि उपस्थित थे     |