अवैध पासपोर्ट लेकर नेपाल से भारत में घुसी उज्बेकिस्तानी महिला भेजी गई जेल

सोनौली /महाराजगंज |    नेपाल से सोनौली में प्रवेश करने वाली उज्बेकिस्तान की महिला के पासपोर्ट की वैधता समाप्त होने पर आब्रजन अधिकारियों ने पकड़ लिया महिला के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत थाने में केस दर्ज कराया गया है , कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया कि सोनौली सीमा पर आब्रजन अधिकारी जांच में जुटे थे , शनिवार की रात को एक महिला खुद को भारतीय बताने की कोशिश की इस पर आब्रजन अधिकारियों को उसके बोलचाल, शारीरिक बनावट के आधार पर कुछ शक हुआ तो कड़ाई से पूछताछ की गई ।

इस दौरान उसने अपना पासपोर्ट दिखाया, जिसके बाद कलई खुल गई आरोपी महिला नरगिजाखोन ऑप्टामारोडोना निवासी फरगाना रीजन उज्बेकिस्तान की रहने वाली है उसके पासपोर्ट की वैद्यता 4 अगस्त 2019 को खत्म हो गई थी महिला लॉकडाउन के पहले सोनौली के रास्ते नेपाल बीते 20 मार्च को गई थी , महिला ने ग्रेटर कैलाश निवासी सरबजीत दिल्ली से 2009 में विवाह किया है , जिससे इसका 5 वर्ष का एक बेटा भी है, इससे पहले महिला का एक उज्बेकिस्तान नागरिक से तलाक भी हुआ है, जिससे इसका 29 वर्ष का भी एक बेटा है ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट