आंमों के भौगोलिक मानकीकरण हेतु पंजीकरण

ठाणे | ठाणे और पालघर जिलों में आम उत्पादकों के लिए आम का जी.आई. करना आसान बनाने हेतु संभागीय कृषि संयुक्त निदेशक कार्यालय के माध्यम से शाहपुर में एक पंजीकरण और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया तथा संभागीय संयुक्त निदेशक , कृषि अंकुश माने ने कहा कि लगभग 118 आम उत्पादकों ने भौगोलिक मानकीकरण के लिए पंजीकरण कराया है सत्यधर्म आश्रम , शाहपुर , वफेपाड़ा में आम भौगोलिक वर्गीकरण पंजीकरण और मैंगोनेट प्रशिक्षण आयोजित किया गया था , हापुस आम को भौगोलिक दर्जा दिए जाने से पंजीकृत किसानों को निर्यात में प्राथमिकता मिलेगी और इसके परिणामस्वरूप आम उत्पादकों को अपनी आर्थिक स्थिति बढ़ाने में मदद मिलेगी |

माने ने यह भी कहा कि इससे आम को बाजार में एक अलग पहचान मिलेगी , ठाणे और पालघर जिलों के हापुस आम को भौगोलिक स्थिति मिली है तदनुसार सभी हापुस आम उत्पादकों और विक्रेताओं को इसे पंजीकृत करना आवश्यक है ठाणे और पालघर जिलों के किसानों को रत्नागिरी में कोंकण हापस मैंगो ग्रोअर्स एंड ग्रोअर्स को – ऑपरेटिव सोसाइटी के साथ पंजीकरण कराना आवश्यक है हालांकि ठाणे और पालघर के किसानों को रत्नागिरी नहीं जाना पड़ेगा , माने ने पहल की और कोंकण हापस मैंगो ग्रोअर्स एंड ग्रोवर्स को – ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के पदाधिकारियों को शाहपुर में पंजीकरण की प्रक्रिया करने का निर्देश दिया इसी के तहत पंजीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया उप निदेशक कृषि कुटे , अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पाचे , तकनीकी अधिकारी घोलप , शाहपुर तालुका कृषि अधिकारी अगवान साहब आदि इस अवसर पर उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *