आखिर कब हटेगा रूपा देवी का अवैध पार्किंग ?

  अवैध पार्किंग पर प्रशासकीय शिकंजा कब   ?

चंद्रभूषण विश्वकर्मा (ठाणे ) :- जहा ठाणे को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है वही ठाणे के वागले इस्टेट स्थित इन्दिरा नगर में प्राचीन रूपा देवी मदिर के मैदान में अवैध पार्किंग का ब्यवसाय बड़ी तेजी से फल फूल रहा है , बच्चो के खेलने की जगह पर अबैध पार्किंग चलाया जा रहा है लेकिन प्रशासन कोई कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है यह स्थानीय लोगो में बड़ा विषय बन गया है |
हम आपको बता दे की जिस ग्राउंड में स्थानीय बच्चे खेलते थे आज वही काला धन कमाने का जरिया बन गया  है जिसकी वजह से यहां के स्थानीय लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है , मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीनो पहले स्थानीय लोगो के शिकायत पर MIDC ने इस जगह पर कार्यवाही किया था जिसमे इसके इंट्री गेट  दिया गया था लेकिन कुछ दिनों बाद ही बिना MIDC के इजाजत के बिना ही रायला देवी प्रभाग समिति के कुछ अधिकारी और अवैध पार्किग चलाने वाले लोगो की मिलीभगत से इस इंट्री गेट को तोड़ दिया गया और फिर अवैध पार्किग कर लाखो की काली कमाई की जा रही है |
तो वही यहां के कई स्थानियो का कहना है कि कुछ राजनितिक नेताओ और अधिकारियों  की मिलीभगत से यह अवैध पार्किंग चलाया  रहा है , और इसकी आड़ यहां गाजे का भी ब्यवसाय किया जाता है जिसकी वजह से यहां गजेड़ियो का जमावड़ा लगा रहता है और हमेशा मार पिट भी होती रहती है  जिसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी है लेकिन स्थानीय प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रही है |
  रुपा देवी मैदान एक गजेडीयो का अड्डा बन गया है और  रिक्शा पार्किंग के नाम पर १० रुपया पर रिक्शा वसूल कर लाखो की काली कमाई की  जाता है लेकिन यहां की स्थानीय प्रशासन के कान में जू तक नहीं रेंग रही है  |