आखिर विवादास्पद सायकल स्टैंड का ठेका रद्द

ठाणे |       ठाणे मनपा प्रशासन ने नागरिकों को किराए पर सायकल उपलब्ध कराने के लिए शहर के विभिन्न भागों में सायकल स्टैंड का निर्माण करवाया था , शहर के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए यह कदम उठाया गया था , इस मद में मनपा को करोड़ों का चूना लगा जबकि ठेकेदार सायकल स्टैंड जाहिरात से करोड़ों की कमाई कर रहा था , जिसके खिलाफ भाजपा नगरेविका मृणाल पेंडसे ने आवाज उठाई और जिस कारण सायकल स्टैंड ठेका को रद्द कर दिया गया इसके लिए पेंडसे ने ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया है         |

ठाणे शहर के नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सायकल स्टैंड बनाने हेतु ठेकेदार को फ्री में जगह उपलब्ध कराया गया था , यह ठेका मे.न्यू.एज. मिडीया पार्टनर प्रा.लि. को मिला , इस कंपनी ने शहर में ५० स्थानों पर सायकल स्टैंड बनाया जबकि जगह मनपा की ओर से बिना शुल्क के दिया गया था और सायकल स्टैंड जाहिरात की रकम ठेकेदार की जेब में जा रहा था , इसके साथ ही खेबरा सर्कल स्थित मनपा इमारत के दो मजले उक्त कंपनी को फ्री में दिया गया , इसके साथ ही सायकल स्टैंड से जो रकम की उगाही ठेकेदार कर रहा था उस पर किसी तरह का कर नहीं लिया जा रहा था एवं पेंडसे का कहना है कि उक्त कंपनी ने ढ़ाई साल पहले केवल 500 सायकिलें दी थीं जबकि सायकल की कीमत 17 लाख 50 हजार रुपए थी , इतना ही नहीं महासभा में प्रस्ताव एक कंपनी के नाम पर तथा करार दूसरी कंपनी के नाम पर किया गया था , जिसके खिलाफ मृणाल पेंडसे ने महासभा में भी उठाई थी लेकिन अब सायकल स्टैंड ठेका रद्द कर दिया गया है और पेंडसे ने कहा है कि वह आगे भी किए गए गलत कार्यों का पर्दाफाश करेंगी       |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *