आज किया गया नाका बांधकाम कामगारों के पंजीकरण के लिए शिविर का आयोजन

ठाणे | नाका बांधकाम कामगारों के पंजीकरण के लिए आज ठाणे मनपा मुख्यालय में स्थित नरेंद्र बलराम सभागृह में ठाणे मनपा के संवत अधिकारियों को ठाणे विभाग कामगार उपायुक्त की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया जाएगा , इन बातों की जानकारी देते हुए बहुजन असंगठित मजदूर यूनियन के अध्यक्ष चंद्रभान आजाद ने बताया कि यह घड़ी कामगारों के लिए सबसे बड़ी खुशी का क्षण होने जा रहा है इसके लिए उन्होंने ठाणे महानगरपालिका आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है महाराष्ट्र सरकार ने वर्ष 2017 में स्थानीय स्वराज्य संस्था को निर्देश दिया था कि वे नाका बांधकाम कामगारों के साथ ही अन्य कामगारों के पंजीकरण का अभियान शुरू करें ताकि कामगार बोर्ड का गठन संभव हो सके लेकिन ठाणे मनपा क्षेत्र में इन कामगारों के पंजीकरण का अभियान शुरू ही नहीं किया जा सका , इस मामले को लेकर बहुजन असंगठित मजदूर यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रभान आजाद ने अपने सहयोगियों के साथ पाठ पुरावा किया , आखिरकार अब पंजीकरण अभियान प्रशासनिक स्तर पर शुरू किए जाने की पूरी संभावना है |

22 जुलाई 2021 को दोपहर 12:00 बजे ठाणे मनपा मुख्यालय के नरेंद्र बल्हारा सभागृह में ठाणे विभाग के कामगार उपायुक्त अशोक डोके , सरकारी कामगार अधिकारी संतोष कोकाट और कर्मचारी , ठाणे मनपा के सभी प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त के साथ ही कार्यालय अधीक्षक को नाका बांधकाम कामगार बोर्ड में पंजीकरण कराने के लिए आवश्यक 365 दिनों में से कम से कम 90 दिनों का बांधकाम क्षेत्र में काम करने का प्रमाण पत्र किस आधार पर दिया जाएगा , इस संबंध में उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाने वाला है बहुजन असंगठित कामगार यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रभान आजाद द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करने हेतु महापौर नरेश म्हस्के , विरोधी पक्षनेते शानु पठान , सभागृह नेते अशोक वैती , शिवसेना गटनेते दिलीप बारटक्के के साथ हैं और कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक विक्रांत चव्हाण आदि मान्यवरों को निमंत्रित किया गया है उक्त जानकारी देते हुए चंद्रभान आजाद ने कहा है कि इस पहल की शुरुआत होने के बाद ठाणे शहर के नाका बांधकाम कामगारों के सुनहरे भविष्य की शुरुआत भी होगी और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होने का अवसर भी मिलेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *