आठ शातिर अपराधी गिरफ्तार साढ़े पांच लाख के आभूषण बरामद

ठाणे ।  शहर में बढ़ते अपराधों के मद्देनजर ठाणे पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा लगातार कार्यवाही करने में जुटी है इसी क्रम में शहर के कई पुलिस स्टेशनों में चोरी के विभिन्न सात मामलों को सुलझाते हुए ठाणे पुलिस क्राइम ब्रांच यूनिट एक ने 8 अपराधियों कोको गिरफ्तार किया जिसके पास से 5 लाख 60 हजार मूल्य के गहनों, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है ,  जानकारी के अनुसार ठाणे नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले की छानबीन के दौरान पकड़े गए शहजाद अंसारी, मोहम्मद नसीम शेख, सद्दाम शेख, मोहम्मद निहाल शेख मुंबई के गोवंडी और बैगनवाड़ी के रहने वाले हैं. इनसे पूछताछ में वर्तकनगर, मुंब्रा, कासरवडवली, कोपरी पुलिस स्टेशनों में दर्ज चोरी की वारदात का खुलासा हुआ ।

ठाणे नगर पुलिस स्टेशन के एक दूसरे मामले में पुलिस ने सूरज यादव को नाला सोपारा तथा बाबा रॉड्रिक्स को ठाणे शहर से गिरफ्तार किया मुंब्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले की जाँच के दौरान पुलिस ने भिवंडी से विनोद गौतम तथा मुसेफ कुरैशी को पकड़ा सीनियर पीएआई अनिल देशमुख के नेतृत्व में पीआई कृष्णा कोंकणी, एपीआई नीलेश मोरे, योगेश काकड़, पीएसआई दीपेश किणी, नरसिंग महापुरे की टीम ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया कहां जा रहा है कि इन शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद अन्य कई और गिरफ्तारियां होने वाली है ।