आदिवासी परिवार ने ठाणे जिलाधिकारी से लगाई गुहार

ठाणे | मीरा भायंदर मनपा की हद में रहने वाले एक आदिवासी परिवार की पैतृक संपत्ति पर असामाजिक तत्वों ने अवैध कब्जा कर लिया है इस अवैध कब्जे के खिलाफ बार – बार मनपा प्रशासन से शिकायत भी की गई लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई , ऐसी स्थिति में इस आदिवासी परिवार ने ठाणे जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर से गुहार लगाई है कि उनकी पैतृक संपत्ति को अवैध अतिक्रमण से बचाने हेतु प्रशासनिक कार्रवाई की जाए अन्यथा वे पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने को विवश हो जाएंगे जबकि असामाजिक तत्व बार – बार उन्हें प्रताड़ित भी कर रहा है जिससे उसका पूरा परिवार मानसिक तौर पर परेशान रहता है |

काशी गांव मांडवी पाडा के निवासी आदिवासी रघुनाथ दद्दू बाबर की पैतृक संपत्ति है जिसका सर्वे क्रमांक ७४/१ पै क्षेत्रफळ ०.८३.५  है रघुनाथ बाबर ने शिकायत की है कि उसकी पैतृक संपत्ति पर अवैध कब्जा जनाबाई चौहान और बुआ वाघमारे नामक व्यक्ति ने कर लिया है जोर जबरदस्ती केक्षबल पर उसकी जगह पर अवैध कब्जा किया गया है इस जगह पर अवैध बांधकाम भी किए गए हैं जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस के साथ ही मीरा भायंदर मनपा प्रशासन को भी की गई लेकिन उनकी पैतृक जगह में बनाए गए अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है जिस कारण बाबर परिवार घर के साए में जी रहा है और इस जगह पर अवैध कब्जा करने वाले बाबर परिवार को बार – बार धमकी देकर डरा भी रहा है जिस कारण उन्होंने ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर को निवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है और अपने ऊपर हो रहे अत्याचार से परेशान बाबर परिवार पूरी तरह डरा रहता है तथा सबसे अहम बात है कि उनकी जगह पर जिन लोगों ने अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण किया है वह आपराधिक प्रवृत्ति के हैं इस कारण उससे उनकी जान को खतरा है इन तमाम स्थितियों का जिक्र बाबर ने ठाणे जिला अधिकारी नार्वेकर को दिए गए अपने निवेदन में कहा है साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि उनके साथ न्याय नहीं किया गया तो वह पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने को विवश हो जाएंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *