आदिवासी व ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटरी किट का वितरण

ठाणे ।  सतगुरु तेरी ओट ट्रस्ट एक मात्र सेवाभावी संस्था है जो शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सदैव कार्य करने के लिए तत्पर रहती है संस्था संचारबंदी के शुरुआती दौर से ही श्रमिकों , झुग्गी बस्तियों और ग्रामीण क्षेत्रों में तैयार भोजन व राशन किट का वितरण करती रही है संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा माता दविंदर कौर ने बताया कि शहर में तमाम संस्थाएं है जो कि अलग – अलग क्षेत्रों में अपना कार्य करती है , लेकिन यह संस्था आदिवासी समुदाय व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाली संस्था है संस्था ने अभी मराठवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी समुदाय व ग्रामीण इलाकों के महिलाओं के लिए सेनेटरीकिट का वितरण शीतल कोठारी , डॉ. संध्या सरोवर व गायन कॉलेज के विशेष सहयोग से बड़ी तादाद में किया गया संस्था आगे भी गरीब व आदिवासी समुदाय के लिए कार्य करती रहेगीं    ।