आपदाओं से निपटेगा आपदा नियंत्रण कक्ष

ठाणे | ठाणे जिले में किसी भी तरह की आपदाओं से निपटने के लिए अत्याधुनिक आपदा नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया गया है इस नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन ठाणे के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में उनके ही हाथों किया गया , इस अवसर पर अधिकारियों ने उन्हें नियंत्रण कक्ष की विशेषताओं के बारे में विशेष जानकारी दी और जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के उद्घाटन के अवसर पर शिंदे के साथ ही ठाणे जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर और निवासी उप जिलाधिकारी शिवाजी पाटिल के साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे , कहा गया है कि अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष के अस्तित्व में आने से ठाणे जिले के किसी भी भाग में यदि किसी भी तरह का कोई आपदा आता है तो उससे तत्काल निपटा जा सकेगा |

आपको बता दे कि नियंत्रण कक्ष के अस्तित्व में आने से विषम परिस्थिति में विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने में भी आसानी होगी , इसके साथ ही ठाणे जिले के किसी भी भाग में किसी भी तरह का प्राकृतिक हादसा होता है तो उस बारे में सामान्य नागरिकों को तत्काल सटीक जानकारी मिलने के साथ ही घटनास्थल पर जल्द से जल्द बचाव दल भेजने आदि का काम किया जाएगा तथा पालक मंत्री शिंदे ने नियंत्रण कक्ष की विशेषताएं को जानने के बाद जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर की सराहना की , उन्होंने कहा कि नार्वेकर किसी भी विषम परिस्थिति में सटीक प्रशासनिक निर्णय लेने से नहीं हिचकते हैं ऐसे अधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक तंत्र पूरी तत्परता के साथ प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में काम करेगा उन्हें पूरा विश्वास है इसके साथ ही जिला आपदा नियंत्रण कक्ष का दूरध्वनी क्रमांक 022-25381886 / 022-25301740 , टोल फ्री नं. 1077 उपलब्ध कराया गया है एवं इस नंबर पर किसी भी तरह की जानकारी लोगों को उपलब्ध होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *