आम आदमी पार्टी ने चलाया जागरूकता अभियान

मुजफ्फरपुर / गायघाट |  आम आदमी पार्टी ने शनिवार को गायघाट विधान सभा अध्यक्ष अवधेश कुमार झा के नेतृत्व में गायघाट प्रखंड के जारंग पूर्वी पंचायत के दलित बस्ती में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर जागरुकता अभियान चलाया , इस दौरान लोगों के बीच मास्क एवं सेनेटाइजर का भी वितरण किया गया , इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधान सभा अध्यक्ष को बताया की आज तक जन प्रतिनिधियों ने सिर्फ हम सबको छला है सिर्फ चुनाव के वक्त आकर चिकनी चुपड़ी बातों से वोट बटोर कर चले जाते हैं हम लोगों को हमारे मौलिक अधिकार से वंचित रखा गया है |

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि करीब 300 दलित व अल्पसंख्यक की इस बस्ती में आज तक सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नही हो पाई है शादी ब्याह व बिमारी में टूटी – फूटी पगडंडी हीं इनका सहारा है यहाँ के लोगों का जन – जीवन विकास से बिल्कुल ही अछूता है झा ने कहा कि जल्द हीं प्रशासन को इस बात से अवगत कराया जाएगा , इस मौके पर रवि झा , पुरुषोत्तम कुमार , सोनू झा , राकेश कुमार झा , मुकुंद कुमार , रवीन्द्र पासवान , श्याम कुमार सहित सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे  |