आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित किया 

महाराजगंज / पंकज माणि त्रिपाठी |      आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल के घोषणा के बाद उ.प्र. में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी तेज कर दी गयी है पार्टी यह चुनाव काम के नाम पर लड़ेगी न कि धर्म एवं जाति के नाम पर जैसा कि अभी तक अन्य पार्टियां करती आ रही है आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी वैभव जायसवाल ने अपने प्रथम आगमन पर आज यहां जिले के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में उक्त बातें कही , उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली , मुफ्त चिकित्सा सुविधा , मुफ्त पानी , मुफ्त शिक्षा तथा महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधायें दी हैं उ.प्र. में यदि आम आदी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली के विकास माडल को यहां भी लागू करेगी , आम आदमी को यह सब प्राप्त करने का अधिकार है     |

इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मण्डल प्रभारी तारिक अनवर ने भी बैठक को सम्बोधित किया , उन्होंने चुनाव की तैयारियों के सन्दर्भ में पदाधिकारियों को प्रशिक्षित भी किया , बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष पशुपतिनाथ ने कहा कि दूसरी राजनीतिक पार्टियों ने उ.प्र. को जाति एवं धर्म के नाम पर बांट दिया है जबकि आम आदमी पार्टी सिर्फ काम और विकास की बात करती है उन्होंने कहा कि दिल्ली में काम के बल पर ही दूसरी बार केजरीवाल की सरकार बनी , इस अवसर पर पार्टी के जिला महासचिव के० एम० अग्रवाल , युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव आकाश जायसवाल , विधानसभा अध्यक्ष भगवान दत्त पाण्डेय , मीडिया प्रभारी अजय सिंह यादव , गुड्डू ठाकुर , जाहिद अली , गोविन्द मवेशिया , छोटेलाल खरवार , जयप्रकाश पटेल , मुकेश राज गुप्त , सिद्धार्थ पाण्डेय , खुर्शद अली , अश्फाकउल्लाह , सुरेन्द्र सिंह , राजेन्द्र तूर्मा , शम्भूशरण गुप्त , आबिद अली , संत जी , अबुल कलाम , बाल कृष्ण पाण्डेय , सुभाष उपाध्याय , राधेश्याम यादव तथा आशुतोष पाण्डेय आदि ने भी बैठक को सम्बोधित किया     |