आरोग्यम हॉस्पिटल की लापरवाही से गई जान रिश्तेदारों का आरोप

चंद्रभूषण विश्वकर्मा

ठाणे :- ठाणे के कोपरी स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल में भर्ती हुए प्रकाश घाडगे ( 54 ) का  ह्रदय की बीमारी के कारण सोमवार को अचानक हुए मृत्यु के  कारण उनके रिश्तेदारों ने हॉस्पिटल पर आरोप लगाते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग कि है |

हालात को देखते हुए मंगलवार को पुलिस बंदोबस्त किया गया, मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश को 24 डिसम्बर को करीब 1.30 बजे छाती दुखने को लेकर आरोग्यम हॉस्पिटल में दाखिल किया गया  कई जांच के बाद हार्डअटैक आने का मामला सामने आया और मंगलवार को एंजोग्राफी होना था लेकिन 24 दिसम्बर को 7.३० बजे प्रकाश को एक बार फिर अटैक आया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी जिसके बाद करीब 9.३० बजे उसकी मृत्यु हो गयी |
रिश्तेदारों का कहना है कि इस बीमारी के इलाज के लिए कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था आर एमओ द्वारा इलाज शुरू था |
ऐसी जानकारी मिली है इसी वजह से घाडगे   की मृत्यु हो गयी जिसके वजह से उनके रिश्तेदारों ने हॉस्पिटल में बड़ी गड़बड़ी को लेकर हंगामा किया और कहाँ कि अगर आपके हॉस्पिटल में डॉक्टर की सुबिधा नहीं है तो हॉस्पिटल क्यों खोल कर रखे है  ?
इस हॉस्पिटल की जांच कर कड़क कार्यवाही की मांग कोपरी पुलिस से की , प्रकाश के रिश्तेदारों ने हॉस्पिटल के ऊपर अपमानजनक ब्यवहार का भी आरोप लगाया है |
कोपरी पुलिस ने राज्य राखीव दल के को तैनात किया गया वागले इस्टेट परिमंडल के पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे मौके का दौरा कर बाड़ी को जांच के लिए जे जे हॉस्पिटल में भेज दिया है तथा सी सी टी वी का फुटेज की जैज करने के लिए डीवीआर को कोपरी पुलिस के हवाले कर दिया |
कोपरी के साईनाथ मनगर में रहने वाले घाडगे की मृत्यु का उपचार हो रहा था जिसकी हालत ठीक बताई जा रही थी तो अचानक मृत्यु कैसे हुआ  ?

 इस तरह के भारी सवाल पर, रिश्तेदारों ने डॉक्टर से एक सवाल पूछा डॉ. अहमद द्वारा दी गई अतुलनीय जानकारी के कारण, प्रकाश के रिश्तेदारों ने  अस्पताल बंद करने की मांग कर रहे  है |

मौके पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त अंबुरे,सहायक आयुक्त प्रकाश निलेवाड और कोपरी के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक कविता गायकवाड ने योग्य कार्यवाही करने का आश्वासन दे कर लोगो को शांत करवाया तो वही प्रकाश के भाई सतीश घाडगे ने यह सवाल किया कि हार्डअटैक में स्पेशलिस्ट डाक्टर को क्यों नहीं बुलाया गया ?

‘‘प्रकाश घाडगे को २४ डिसेंबर की शाम को शाम  ७.३० बजे से छाती में दर्द था लेकिन 11 बजे तक कोई भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर आरोग्यम में मौजूद नहीं था , हार्डअटैक जैसी बिमारी का इलाज  बीएचएमएस डॉक्टर क्या करेंगे ?

सुविधा उपलब्ध नहीं है तो यह हॉस्पिटल बंद करने की मांग घाडगे के रिश्तेदारो ने कोपरी वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक कविता गायकवाड से की है |

तो वही आरोग्यम हॉस्पिटल के संचालक अभय गायकवाड़ ने बताया कि सोमवार को सुबह हॉस्पिटल के सामने बेहोस पड़े थे जिसको देखकर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया पूरा दिन उपचार करते हुए हार्डअटैक की जांच की गयी दूसरे दिन कुछ और भी जांच करने की सलाह स्पेशलिस्ट डॉक्टरो ने दी थी लेकिन उनको फिर से दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मृत्यु हो गयी इसमें हॉस्पिटल की कोई गलती नहीं है |