आर्थिक पैकेज किसानों के लिए संजीवनी – ओला सिंह 

भदोही  |   प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को अर्थव्यवस्था की धुरी मानते हुए किसान कल्याणकारी पैकेज देकर आर्थिक संजीवनी दी है इससे आने वाले समय में कृषि के क्षेत्र में अनेकों नवाचार हो जायेगा जो भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा यह बात भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सह-प्रभारी व भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रामलोलारख उर्फ ओला सिंह ने कहीं , सिंह ने कहा कि भारत में अन्नदाता धरतीपुत्र किसान समय-समय पर प्राकृतिक आपदाओं से सामना करते हुए अपनी कर्मभूमि पर अडिग खड़ा है मोदी सरकार द्वारा अन्नदाता , कृषि एवं पशु पालकों के लिए 1.5 लाख करोड़ विभिन्न कृषि योजनाओं में देने के प्रावधान किए गए हैं ।
जैसे हर्बल खेती, अनाज उत्पादन, खाद्य प्रसंस्करण, औषधि खेती व बागवानी पशुपालन, मधुमक्खी पालन, टॉप टू टोटल भंडारण, कोल्डस्टोरेज , मंडी, कृषि उपजो की बिक्री से संबंधित आधुनिक जैविक खेती डेयरी पशुपालन आदि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए धरातल पर काम प्रारंभ हो गए हैं , समय-समय पर उच्च तकनीकी जानकारी देने के लिए विभिन्न स्थानों पर जिला , राज्य एवं अंतर्राज्यीय स्तर के कृषि विज्ञान मेले के आयोजनों के माध्यम से साधारण किसानों को अपनी जानकारी आदान प्रदान करने का अवसर प्राप्त होगा ,आने वाले समय में किसान अपनी आर्थिक उन्नत के साथ ही भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगे , ओला सिंह ने कहा आने वाले समय में बड़ी संख्या में युवा शक्ति का खेत के प्रति जुड़ाव बढ़ेगा जिससे बेरोजगारी की समस्या का हल होगा एवं गांवों से पलायन रुकेगा   !