आव्हाड को मनसे की ललकार हर हर महादेव जिंदाबाद

ठाणे । मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ को लेकर ठाणे शहर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीच सीधी भिड़ंत की संभावना प्रबल हो गई है इस बीच ठाणे के विवियाना मॉल स्थित सिनेपोलिस में जहां एनसीपी समर्थकों ने फिल्म हर हर महादेव के प्रसारण और प्रदर्शन को रुकवा दिया था तो वही मनसे ने दोबारा इस शो को नागरिकों के लिए शुरू करवाया इसके साथ ही मनसे के ठाणे पालघर जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव ने एनसीपी को चुनौती दी है कि वह फिल्म को बंद करवा कर देखें , मंगलवार शाम को मनसे ने एक ही मॉल में फिल्म के लिए दो स्क्रीन बुक की थी और दर्शकों को मुफ्त में फिल्म दिखाई , साथ ही मनसे के ठाणे – पालघर जिलाध्यक्ष अविनाश जाधव ने राकांपा को ललकारते हुए कहा कि हिम्मत हो तो फिल्म बंद करके दिखाएं ।

मनसे द्वारा दी गई इस चुनौती के बाद ठाणे में राकां और मनसे के बीच विवाद बढ़ने की संभावना जताई जा रही है विदित हो कि कुछ दिन पहले छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित फिल्म ‘हर हर महादेव’ सिनेमाघरों में दिखाई गई थी इस फिल्म को अब विरोध का सामना करना पड़ रहा है पूर्व मंत्री व विधायक जितेंद्र आव्हाड  सोमवार रात 10 बजे विवियाना मॉल में अचानक अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे , शो बंद कराते हुए दर्शकों को फिल्म न देखने की अपील की आव्हाड ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म में इतिहास को गलत तरीके से पेश किया गया है ।

इस बीच राकां कार्यकर्ताओं के वहां से चले जाने के बाद ठाणे – पालघर जिलाध्यक्ष अविनाश जाधव के मनसे के कार्यकर्ताओं के साथ विवियाना मॉल पहुंचे और शो को दोबारा शुरू करा दिया बताया जाता है कि जाधव के नेतृत्व में मनसे की ओर से मंगलवार शाम 6.15 बजे एक और शो बुक किया गया , जाधव ने कहा कि दर्शकों को भी बताएं कि वास्तव में इस फिल्म में क्या है वे भी उत्सुक हैं कि वास्तव में इस फिल्म में क्या है इसलिए हमने इस शो को मुफ्त में रखा है उन्होंने चेतावनी भी दी कि जो विरोध करना चाहते हैं वे आएं और हम उन्हें विरोध का उत्तर मनसे स्टाइल में देंगे ।