आशंकित बीमारी से बचाने के लिए आजमगढ़ पहुंची दवाओं की खेप

बलरामपुर / आजमगढ़ |      बच्चों को आशंकित बीमारी से बचाने के लिए दवाओं की खेप आजमगढ़ जिले में पहुंच गई है और स्वास्थ्य विभाग शनिवार से इसे अभिभावकों तक पहुंचाना शुरू कर देगा तथा 12 बच्चों के लिए दवाएं पहली खेप में भेजी गईं हैं एवं कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के साथ ही तीसरी लहर को लेकर आशंकाएं बलवती होने लगी हैं चूंकि मौसम में भी उलट फेर हो रहा इसलिए बच्चों के बीमार पड़ने से इंकार नहीं किया जा सकता है ऐसे में मुख्यमंत्री के सतर्कता बरतने का संदेश देने के साथ ही अधिकारी अलर्ट हो गए हैं |

उसी क्रम में बच्चों के लिए मेडिसिन किट भेजी गई है तथा दवाओं को छह माह से लेकर 13 साल तक के बच्चों को खिलाया जाना है मासूम बच्चों के लिए मेडिसिन किट में सिरप और उसके उपर के बच्चों की दवा किट में टैबलेट की व्यवस्था है एवं मेडिसिन किट सभी ब्लाकों के सी.एच.सी. , पी.एच.सी. पर पहुंचाई जाएगी ताकि जरूरतमंदों को ये सभी मेडिसिन किट दी जा सके      |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *